Connect with us

RATLAM

ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले का सी.एम. राइज विनोबा के 94 विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण~~भारत सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यात्रा का उद्देश्य विधायक डॉ. पांडे यात्रा में  सम्मिलित हुए~~विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाडली लक्ष्मी ने खुशी बयां की~~

Published

on

ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले का सी.एम. राइज विनोबा के 94 विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण

रतलाम 23 दिसम्बर 2023/ सी.एम. राइज विनोबा रतलाम के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ किले के इतिहास और गौरव गाथा को समझा। स्कूल के 94 विद्यार्थी और प्रभारी शिक्षक अमन सिंह राठौरअमित पारिखप्रहलाद बैरागीहर्षिता सोलंकी,हर्षिता मकवाना ने प्रभारी हीना शाह के साथ चित्तौड़गढ़ किले में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक महलोंमंदिरों,हवेलियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान म्यूजियम में जाकर चित्तौड़गढ़ की गौरव गाथा और वीरता के प्रमाणों का साक्षात  दर्शन करके जानकारी एकत्र की।

प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि कक्षा और 11 के कुल 94 विद्यार्थियों के दल ने राज्य शासन की योजना के तहत इस भ्रमण में भाग लिया। भ्रमण प्रभारी हीना शाह ने बताया कि विद्यार्थियो ने रानी पद्मिनी महल,विजय स्तम्भगौ मुख कुंड,जौहर स्थलमीरा महलकालिका माता मंदिर सहित विभिन्न स्थलों के इतिहास और दर्शन को समझा।

छात्रा रानी मालवीय ने बताया कि मुझे रानी पद्मिनी की ग्रीष्मकालीन समय मे रुकने वाला महल बहुत आकर्षक लगा। निकिता नायक ने कहा कि महल की योजना,परिवहन अद्भुत थे मुझे विजय स्तम्भ बहुत अच्छा लगा जिसमे पत्थरों का इंटरलॉक किया गया जो उस दौर की उच्च कोटि की निर्माण कला को बताता है।  उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सी एम राइज स्कूल्स में हमारी ऐतिहासिक धरोहरों की विजिट की योजना विद्यार्थियों के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव है।

भारत सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यात्रा का उद्देश्य

विधायक डॉ. पांडे यात्रा में  सम्मिलित हुए

रतलाम 23 दिसम्बर 2023/ जिले में 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद्जावरा द्वारा इकबाल गंज मैला मेदान एवं शासकीय भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण पर किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि क्षेत्र के  विधायक डॉ. राजेन्द्र  पाण्डेय थे  उनके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष अनम मो. युसुफ कड़पा सांसद प्रतिनिधिश्री प्रदीप चौधरी, श्री महेश सोनी, श्री बद्रीलाल शर्मा,  श्री राजेश शर्मा, श्री अभय कोठारीश्रीमती निर्मला हाड़ा, श्री प्रमोद रावल, श्रीमती संतोष शर्मा, पार्षद श्रीमती पिंकी सोनू यादवश्री रजत सोनीश्री तेजसिंह कदमश्रीमती सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकीश्री शिवेन्द्र माथुरश्रीमती भावना विश्वास शर्माश्री अनिल मोदीश्री राजेश धाकड़श्री दशरथ कसानियाश्री मनीष उंटवाल आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से  श्री प्रदीप तिवारीश्री मनोहर पांचालश्री विरेन्द्र सिंह चौहानश्री शंकर चतवाणीश्री प्रकाश बालचंदानीश्री मनीराम यादवश्री सुभाष टुकड़ियाश्री अतुल मेहताश्री सोनू यादवश्री घनश्याम सोलंकीश्री चंद्र प्रकाश सोलंकीश्रीमती मधुबाला राठौर आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। कार्यक्रम में डॉ.  पाण्डेय ने मेरी कहानी मेरी जुबानी की सक्सेस स्टोरी पर हितग्राहियों से संवाद किया। उज्जवला योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं का सम्मान किया, प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में डॉ. एस.एल. खराड़ीप्रेमकुमार अहिरवारखाद्य अधिकारी श्री शुभम सोनीश्री लोकेश विजयश्री राजीव रावश्री अरूण ओझाश्री पुष्पराज व्यासश्री हरेन्द्र सेमिलश्रीमती पंकज राणावतश्री शैलेन्द्र दवेश्रीमती ऋतु सोनीश्री दशरथ चौहान उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ. एस. एल. खराड़ी ने दिया। आभार नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने माना। संचालन श्री पुखराज बिड़वान ने किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाडली लक्ष्मी ने खुशी बयां की

रतलाम 23 दिसम्बर 2023/ जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शनिवार को रतलाम ग्रामीण के ग्राम अमलेटा में कैंप आयोजित हुआ जहां मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिका सोनिया गोपाल परमार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिले लाभ की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपए और कक्षा नवी में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए शासन से प्राप्त हुए हैं जिससे उसे पढ़ाई में बहुत आसानी हुई है।

उत्कृष्ट विद्यालय के 23 वें वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दी मोहक प्रस्तुतियां

रतलाम 23 दिसम्बर 2023/ उत्कर्ष विद्यालय के 23वें वार्षिक उत्सव के अंतर्गत 23 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय श्री वाय. के. मिश्रा,  अध्यक्षता सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अनिला कवंर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्माएवं पी. टी. ए. उपाध्यक्ष श्री संजय पुरवइया रहे।

सरस्वती पूजन के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथियों का परिचय एवं विद्यालय में संचालित गतिविधियों को अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की 31 प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की गई। विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में समूह नाटिका सोशल मीडिया थीमसमूह काव्य मैं नाचवाने आई सा“ एवं कव्वाली बच्चों को लगता है यह टीचर को अतिथियों और दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना की गई। प्रस्तुतियों के सभी कार्यक्रमों में मार्गदर्शक श्रीमती अर्चना टांकश्रीमती ऐश्वर्या दुबेश्रीमती मणि तोमरश्रीमती माया मोर्याश्री मनोज मूणत आदि का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों को प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा श्री आर. एन.केरावतश्री गिरीश सारस्वतश्री अशोक लोढ़ाश्री सुनील कुमार कदमश्रीमती चंचल जायसवालश्रीमती भावना कुमावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ ललित मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की नोडल डॉ ज्योति चावला तथा सहायक नोडल श्रीमती रीना कोठारी रही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ सुनी , प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ।

jhaknawada petlawad3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ4 hours ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!