Connect with us

जोबट

जोबट – गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल द्वारा ग्राम बलेड़ी मे स्थित हनुमान मंदिर पर पंचकुडीय महायज्ञ के माध्यम से 9 ग्रामीण वनवासी गर्भवती मातृ शक्तियों का पुंसवन संस्कार कराया गया एवं गर्म कपड़ो का वितरण भी किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – पुंसवन संस्कार ,पंचकुंडीय महायज्ञ , नारी जागरण अभियान , गायत्री शक्तिपीठ जोबट महिला मंडल द्वारा ग्राम बलेड़ी स्थित में हनुमान मंदिर पर पंचकुडीय महायज्ञ के माध्यम से 9 ग्रामीण वनवासी गर्भवती मातृ शक्तियों का पुंसवन संस्कार कराया गया। जिसमें ग्राम बलेड़ी की मात्र शक्तियों ने पंच कुंडीय यज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग लिया पुंसवन संस्कार गायत्री परिवार द्वारा आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं के लिए किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुदेव के साहित्य गायत्री मंत्र लेखन एवं बुजुर्गो और बच्चो को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। पुंसवन संस्कार एवम यज्ञ आचार्य सारिका सक्सेना ,प्रेमलता चौहान द्वारा संपन्न कराया गया एवं विशेष सहयोगी केशर जीजी राठौड़ , पुष्पा राठौड़, सरोज टवली, वंदना वाणी, केशम मौर्य रहे। ग्राम बलेडी सरपंच रेखा रमेश डावर, महिला बाल विकास से लता रावत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा मातृ शक्तियों को एकत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!