Connect with us

झाबुआ

केंद्र के फैसले के बाद काम पर लौटे बस और ट्रक चालक

Published

on

झाबुआ – हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों को प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा था और इससे आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था क्योंकि बस और ट्रक के पहिए पूरी तरह से थम गए थे। अब एक बार फिर आमजन जीवन रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि केंद्र से मिले आश्वासन के बाद बस और ट्रक चालक अपने काम पर वापस लौट गए हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में परिवहन शुरू हो चुका है जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली है। 2 दिन से पेट्रोल पंप पर भी भारी हुजूम उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा था जो धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। हड़ताल की वजह से ऑटो रिक्शा, नगर परिवहन बस, कैब स्कूल कॉलेज के वाहन नहीं चल रहे थे जिस वजह से काफी परेशानी हो रही थी।

केंद्रीय गृह सचिव, अजय भल्ला ।

केंद्र और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सुलह
ड्राइवर्स के हड़ताल पर चले जाने की वजह से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था जिसके चलते केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ बातचीत का सुलह करने की कोशिश की और आखिरकार यह सुलह हो चुकी है। इस के बाद मंगलवार को कई राज्यों में व्यावसायिक वाहनों और ट्रक की हड़ताल खत्म कर दी गई है और जल्द से जल्द लोगों से काम पर लौटने की अपील की गई थी, जो धीरे-धीरे अब काम पर लौट रहे हैं।


भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के तहत यदि लापरवाही से गाड़ी चलाने पर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ड्राइवर को 10 साल की सजा होगी। साथ ही जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा। इस कानून को लेकर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ड्राइवर हड़ताल कर रहे थे। देश भर में हिट एंड रन कानून को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट कांग्रेस साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। इस बैठक में कानून को तत्काल प्रभाव से लागू न करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र का कहना है कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सलाह के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!