Connect with us

झाबुआ

बच्चों ने नाटक मंचन द्वारा दी मोबाइल कम चलाने की सलाह

Published

on

झाबुआ — सामाजिक महासंघ द्वारा निरंतर जारी धर्म जागरण एवं संस्कारों की पाठशाला के पांचवें दिन 3 दिसंबर को बच्चों द्वारा नाटक मंचन किया गया जिसमें मोबाइल कम चलाने की सलाह दी गई साथ ही सूर्य नमस्कार के माध्यम से अपने आपको बुद्धि एवं बलशाली बनाने की प्रेरणा भी दी गई । मां तू कितनी अच्छी है गीत सुनकर बच्चे भावुक हो गए एवं अखंड भारत का नक्शा जब अमरीश भावसार ने बनाया तो बच्चे इसे देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे ।

3 दिसंबर को पांचवें दिन का आरंभ हनुमान चालीसा पाठ से शांतिलाल चौहान और मनोज सोनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हे बच्चे यश यादव, राज कलानी, अनुज कुशवाहा एवं विनायक कॉलानी द्वारा सूर्य नमस्कार, व योग बच्चों को सिखाया गया सूर्य नमस्कार मंत्र भी साथ में करवाइए गए सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभ की जानकारी देकर बच्चों को रोजाना इसे लगभग 10 बार करने की सलाह दी गई । इस अवसर पर श्रीमती भारती सोनी ने राष्ट्र वंदना से परिपूर्ण गजल श्लोक का वाचन किया । समाजसेवी अंबरीश भावसार ने बच्चों के सामने अखंड भारत की का चित्र बनाकर यह भी बताया कि किन-किन अवधि में देश को छिन्न-भिन्न किया गया था । चित्र के माध्यम से बनाए गये अखंड भारत के नक्शे को देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए । इस अवसर पर धार्मिक प्रश्नावली करते हुए राधेश्याम परमार ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक की जानकारी दी एवं भागवत गीता पर प्रश्नोत्तरी कर बच्चों को छोटे-छोटे प्रश्नों के माध्यम से गीता का पाठ करवाया ,सही उत्तर देने वाले बच्चों को सामाजिक महासंघ द्वारा पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भूपेश सिंगोड ने मां के सम्मान में शानदार गीत की प्रस्तुति दी “मां बच्चों की जान होती है मां तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है, तू कितनी कोमल है गाकर बच्चों को भाव विभोर कर दिया ।

इस अवसर पर उपस्थित सुशील वाजपेई ने कहा कि हमें रोजाना नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, जिससे शरीर हस्ट पुस्ट बन सकेगा और हम आगे जाकर देश सेवा का मौका नहीं चूकेंगे । सुशील बाजपेई स्ट्रैंथ स्लीपिंग प्रतियोगिता हैदराबाद में ब्रांच मेडल जीतकर पहली बार बच्चों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सूर्योदय के समय उठाना चाहिए एवं ध्यान मुद्रा में बैठना चाहिए । सुशील बाजपेई ने सप्ताह में 1 दिन मोबाइल नहीं चलाने एवं एक दिन साइकिल से यात्रा करने का संकल्प भी बच्चों के सामने लिया । प्रमोद सोनी ने बच्चों को संबोधित करते हैं कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने व याद रखने के सूत्र बताएं । जिसमें उन्होंने कहा कि अब कई वैज्ञानिक तरीके आ गए हैं जिससे याददाश्त को बढ़ाया जा सकता है सोनी ने सामाजिक महासंघ द्वारा यदि बच्चों को नि:शुल्क किसी भी तरह की कोचिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो वह अपनी तरफ से इसमें निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे । विजय माहेश्वरी ने बच्चों को गणित संबंधी जानकारी देते हुवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर बच्चो से पूछे , जिसका बच्चों ने बेबाकी से जवाब भी दिया । इस अवसर पर आयोजित विशेष नाटक का मंचन जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों दर्पण, आदर्श ,जीविका, पूर्णिमा, पीहू, चहल के साथ मिलकर मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी नाटक मंचन के माध्यम से दी गई । यह नाटिका बाल संस्कार क्लास की प्रभारी विनीता सिन्हा द्वारा बनाई गई थी । बच्चों की इस प्रस्तुति पर उपस्थित जन समुदाय ने इसकी खूब सराहा की । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चंचला लक्ष्मीकांत सोनी ,सुशीला भट्ट, भूपेश सिंगोड ,सुशील बाजपेई, सावित्री बारिया, सुशील सिसोदिया, अंभरिश भावसार ,उमंग सक्सेना आदि उपस्थित थे । इस आयोजन में बच्चों के अभिभावक भी विशेष रुचि लेकर रोजाना उपस्थित हो रहे हैं एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं भारती राठौर ,भावना माहेश्वरी, संगीता उपाध्याय, मधु व्यास, ज्योतिद्विवेदी ,अर्चना राठौर, साक्षी श्रीवास योगिता श्रीवास ,रेणुका चौहान, रंजन शर्मा, वर्षा शुक्ला, ज्योति सोनी, अंगुरबाला बैरागी, माही सिसोदिया ,बबीता सिसोदिया, रजनी सिंगार, लक्ष्मी चौहान, रागिनी राठौर, कमलेश सोनी, जैमिनी शुक्ला, निर्मल जैन ,रमेश शर्मा ,मधुसूदन शर्मा, राजेंद्र टेलर, कैलाश सकलेचा, भागीरथ सतोगिया डॉक्टर के के त्रिवेदी, हरीश लाल शाह आम्रपाली, कोमल सिंह कुशवाह, हार्दिक अरोड़ा, सुनील चौहान, आशीष चतुर्वेदी, ओम सिंह भदोरिया विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं आगामी दो दिनों में भी बच्चों को धर्म जागरण एवं संस्कारों की पाठशाला 4 व 5 जनवरी को भी जारी रहेगी.।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ सुनी , प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ।

jhaknawada petlawad3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ5 hours ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!