झाबुआ

पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली*
*पिटोल पुलिस की ग्राम नागनखेडी में अवैध रुप से छिपा कर रखी शराब पर बडी कार्यवाही*

Published

on


*

*पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा*
. सभी थाना एवं चौकीयों को अवैध मादक पदार्थ शराब, एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया था

. इस तारतम्य में पुलिस चौकी पिटोल के चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर को आज दिनांक 05.01.2024 को मुखबीर की सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम नागनखेडी में एक मकान के पास अवैध शराब रखी होना बताया सुचना कि तस्दीक हेतु फोर्स भेजा गया जो सुचना सही पायी गई एवं ग्राम नागनखेडी में निर्मल पिता कमजी मचार निवासी ग्राम नागनखेडी के घर के पीछे तीरपाल से ढक कर अवैध रुप से गोवा अंग्रेजी शराब की 38 पेटीया किमती करीब 95000 रुपये कि छिपा कर रखी मिली जिसे मौके पर जप्त किया गया आरोपी निर्मल पिता कमजी मचार निवासी ग्राम नागनखेडी का पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है ।
. सम्पुर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, व अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव तथा थाना प्रभारी निरी. तुरसिहं डावर के निर्देशन में कि गई जिसमें चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि अमितसिहं बघेल, सउनि सुरसिहं चौहान, प्रआर. 323 दिलीप, प्रआर. 193 विरेन्द्र परमार आर. 192 अजितसिहं, आर. 141 प्रेमसिहं का सराहनीय योगदान रहा ।

Trending