Connect with us

RATLAM

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने सैलाना में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया~V

Published

on

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने सैलाना में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

रतलाम कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने मंगलवार को सैलाना में शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वे तहसील कार्यालय पहुंचे। समीप बन रहे नवीन तहसील कार्यालय भवन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कल्ोक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय की फौजदारी शाखा में रीडर से धारा 151 के प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोक सेवा गारंटी केंद्र की आवक जावक शाखा में भी गए। इस दौरान तहसीलदार श्री कैलाश कनौज भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार दोपहर में नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने समग्र पोर्टलजावक-आवक रजिस्टरराशन कार्डजन्म विवाह पंजीयनपेंशनजीवन ज्योति बीमा योजनाप्रधानमंत्री आवास तथा नामांतरण को लेकर विभागीय कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल जोशी से जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी लीसंतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। नामांतरण को लेकर कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी को फटकार भी लगाई। उन्होंने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि नगर परिषद कार्यालय के प्रमुख होने के नाते आगे आकर नागरिकों के काम करें। आम नागरिकों को आपके कारण कोई परेशानी नहीं होयह सुनिश्चित करें।

   लाडली बहना को मासिक सहायता राशि वितरण कार्यक्रम

रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर

रतलाम राज्य शासन की मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को मासिक सहायता राशि वितरण कार्यक्रम 10 जनवरी के अंतर्गत रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में भी हितग्राही एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!