Connect with us

RATLAM

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकली खेल चेतना रैली को महापौर प्रहलाद पटेल ने दिखाई झंडी 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल मेला~~मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रतलाम जिले की ढाई लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में 30 करोड़ 89 लाख से अधिक राशि अंतरित की गई

Published

on

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकली खेल चेतना रैली को महापौर प्रहलाद पटेल ने दिखाई झंडी

से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल मेला

रतलाम 10 जनवरी 2024/  क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ बुधवार को नेहरू स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल ने की। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा अतिथि रही। महापौर श्री पटेल ने ध्वज वंदन कर खेल चेतना मेला के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाए। समारोह के दौरान क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदियासचिव अनुज शर्मा एवं खेल चेतना मेला आयोजित समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे।

शुभारंभ समारोह से पूर्व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना मेला रैली को महापौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूली बच्चों की यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यहां मार्च पास्ट को महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य अतिथियों ने सलामी दी। रैली में आकर्षण का केंद्र ज्योति कॉन्वेंट स्कूल द्वारा प्रभु श्रीराम का रथ रहाजिस पर भगवान श्रीराममाता सीतालक्ष्मण जी और हनुमान जी की वेशभूषा में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। रैली के आगे बैंड चल रहा था। उसके बाद अश्व पर ध्वज थाम खिलाड़ी नजर आए। उनके पीछे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी स्कूली बैंड के साथ चलते नजर आए। शुभारंभ समारोह के आरंभ में अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदियासचिव अनुज शर्मा एवं खेल चेतना मेला एवं आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि खेल चेतना मेला कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा 24 वर्ष पहले शुरू किया गया था। खेल चेतना मेला की शुरूआत करने का एक ही उद्देश्य है कि बच्चे खेल के माध्यम से स्वस्थ रहे। वह अपने भविष्य को बेहतर बनाए। अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने खेल चेतना मेला के शुभारंभ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाओं को तराशने का यह काम अभूतपूर्व है। बीते 24 वर्षों से यह लगातार जारी है। उसके लिए पूरे फाउंडेशन को शुभकामनाएं देती हूं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जागृति के लिए विराट स्वरूप में खेल मेला का आयोजन होता आ रहा है। यहां खेलने वाले कई विद्यार्थियों ने देश और प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया है। मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से छोटे से पौधे के रूप में अंकुरित हुआ थाजो आज वट वृक्ष बन गया है। सभी बच्चे खेल भावना से खेले और अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें।

इसके पूर्व स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने दिया। आभार प्रदर्शन आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने किया। श्री जैन ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह आयोजन कर रहे है। जनवरी से शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर शुरू हो चुकी है। 18 खेलों में हजार से अधिक बच्चे सहभागिता कर रहे है। इसका सपना कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा 1999 में देखा गया था कि शहर का हर बच्चा मैदान पर आना चाहिएउसी को साकार करने में हमे जिन सभी के द्वारा मदद मिली उन सभी का चेतन्य काश्यप फाउंडेशन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

शुभारंभ समारोह से पूर्व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकली खेल चेतना मेला रैली के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल के साथ क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदियासचिव अनुज शर्माआयोजन समिति सचिव मुकेश जैनमनोहर पोरवालप्रदीप उपाध्यायअशोक जैन लालागोविंद काकानीमयूर पुरोहितएमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरियारामू डाबी आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रतलाम जिले की ढाई लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में 30 करोड़ 89 लाख से अधिक राशि अंतरित की गई

रतलाम 10 जनवरी 2024मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहन योजना अंतर्गत प्रदेश की बहनों के बैंक खातों में 10 जनवरी माह बुधवार को माह जनवरी की मासिक सहायता राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर रतलाम जिले की लाख 54 हजार 578 हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में मुख्यमंत्री द्वारा 30 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपए सहायता राशि का लाभ अंतरित किया गया। रतलाम में स्थानीय अलकापुरी कम्युनिटी हॉल तथा एनआईसी कक्ष में जनप्रतिनिधि हितग्राही महिलाएं आदि उपस्थित रहे। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस दौरान कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारमहापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मामहिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हाश्री आर.के. मिश्राउपायुक्त नगर निगम श्री विकास सोलंकीसहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकली खेल चेतना रैली को महापौर प्रहलाद पटेल ने दिखाई झंडी – 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल मेला

Don't Miss

जनसुनवाई में आए 58 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए~~विज्ञान के प्रति नई सोच और अवधारणाओं का बढ़ना सुखद इंस्पायर अवार्ड में चयनित विद्यार्थियों के मॉडल प्रदर्शित~~महिला सशक्तिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना  हितग्राहियों को माह जनवरी की मासिक आर्थिक सहायता राशि 10 जनवरी को दी जाएगी~~खेल चेतना मेला रैली एवं भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकलेगी खेल चेतना रैली  9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल मेला

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर13 minutes ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ सुनी , प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ।

jhaknawada petlawad2 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ2 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ4 hours ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!