Connect with us

झाबुआ

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, झाबुआ साइबर सेल ने आवेदक के 1,02,720/– रूपये वापस कराये।

Published

on


जिले मे हो रही ऑनलाइन सायबर ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर साइबर सेल झाबुआ ने आवेदक के 1,02,720/-रू. वापस करवाए। आवेदक मोहम्मद शाह ने एक मोबाईल फाइनेन्स पर खरीदा था, जिसकी सम्पूर्ण लोन राशि फाइनेंस कंपनी को जमा करने के बाद भी आवेदक के खाते से फाइनेन्स कंपनी के द्वारा पुनः एक साथ किस्तो में कुल 1,02,720 रु. निकाल लिये। जिस पर सायबर सेल झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा तत्काल संबंधित फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 1,02,720/-रू. सकुशल वापस कराए गए।
CYBER ADVISORY
टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर वह टास्क पूरा करने के नाम पर व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है कृपया सावधानी बरतें।
परिचित बनकर होने वाली ठगी से रहें सावधान। किसी भी प्रकार की सहायता करने से पहले, जांच पड़ताल अवश्य करें। संयम और सावधानी से आप इस तरह के अपराध से बच सकते है। पैसा भेजने या लेने से पहले परिचित की बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य लें।
किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्ड नंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए अधिकृत वेबसाइट को ही चुने।
अनजान लिंक पर क्लिक न करे।
सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे।
हमेशा 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखे।
बैंकिंग App में लॉक लगा के रखे।
अनजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करे।
किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, SMS, लोकेशन) परमिशन न दे।
बैंक फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे।
ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी रिमोट एक्सेस एप जैसे टीमव्यूअर/एनीडेक्स आदि को मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।
नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा हो।
किसी को भी अपना मोबाइल न दे।
फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।

सतर्क रहे #जागरूक रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!