Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने , कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के चलते , 8 छात्रावासों के अधीक्षकों को थमा दिए नोटिस ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा  – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने छात्रावासों से अनुपस्थित रहने पर 08 छात्रावासों के अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया है , उल्लेखनीय है कि शासन नियमानुसार छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास में ही निवास कर अपने कर्तव्यों का पालन करना होता है, कलेक्टर के निर्देशानुसार 08 जनवरी की रात्रि में तहसीलदारों द्वारा  अपने क्षेत्रों के छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बालिका छात्रावास नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नलखेड़ा की अधीक्षिका संगीता पाटीदार, सीनियर बालक छात्रावास पिपलोनकलां अधीक्षक शंकरलाल मालवीय, सीनियर बालिका उत्कृष्ट छात्रावास नलखेड़ा अधीक्षिका संगीता कटारिया, जूनियर बालिका छात्रावास कानड़ अधीक्षिका आयुषी जैन, जूनियर बालक छात्रावास आगर अधीक्षक कृष्णपालसिंह राठौर, सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास आगर कृष्णपालसिंह राठौर, सीनियर बालक छात्रावास तनोड़िया अधीक्षक हरीसिंह गोयल, दिव्यांग छात्रावास भण्डारी आहता अधीक्षक धीरजसिंह छात्रावास से अनुपस्थित रहे, छात्रवास अधीक्षक एवं अधीक्षिका का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 का उल्लंघन होकर , मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय है। छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!