Connect with us

RATLAM

स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन हुआ~~ सीएम राइस विनोबा स्कूल ने चेतना खेल मेले में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रचा इतिहास~~स्‍वामी विवेकांनदजी जयंती पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन~~

Published

on

स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन हुआ

रतलाम 12 जनवरी 2024/ स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस पर रतलाम स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में  जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उदबोधन सुना गया। साथ ही स्वामी विवेकानंदजी द्वारा शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के अंश भी विद्यार्थियों को सुनाए गए।

इस दौरान रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा उत्कृष्ट प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, डीपीसीश्री एम.एल. सांसरी, श्री जीतेन्द्र जोशी आदि शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम किया। आकाशवाणी से मिल रहे निर्देशों के आधार पर सभी ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास किया। इसके अलावा पूरे जिले भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार प्राणायाम योग अभ्यास आयोजन हुए।

सीएम राइस विनोबा स्कूल ने चेतना खेल मेले में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रचा इतिहास

रतलाम 12 जनवरी 2024/ चेतना खेल मेले में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय सीएम राइस विनोबा उमावि के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी वर्ग में मेडल प्राप्त  किए। स्कूल प्राचार्य श्रीमती संध्या, उपप्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं खेल शिक्षक प्रहलाद बैरागी ने हर्ष व्यक्त किया।

चेतना खेल मेले में खिलाड़ी प्रिंस परमार ने 100 मिटर जूनियर, लॉन्ग जंप, गोल्ड मेडल, 400 मी सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं शिवराज तवर जूनियर 100 मीटर में सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल, रेना भूरिया जूनियर 200 मी ब्रॉन्ज मेडल, गोला फेक ब्रोंज मेडल, सुनीता झोडिया सब जूनियर लॉन्ग जंप सिल्वर मेडल, 200 मी गोल्ड मेडल, 100 मी गोल्ड मेडल, गीतांजलि सब जूनियर गोला में सिल्वर मेडल, महिमा गरवाल सीनियर वर्ग 3000 मी सिल्वर मेडल, दिव्या गरवाल जूनियर वर्ग डिस्क थ्रो ब्रोंज मेडल, प्रदेश गणावा जूनियर 3000 मीटर ब्रोंज मेडल, रानी कटरा जूनियर लांग जंप गोल्ड मेडल, 4 गुणा  400 मीटर रिले सीनियर बालिका सिल्वर मेडल, जूनियर बालिका ब्रोंज मेडल, जूनियर बालक ब्रोंज मेडल, सीनियर बालक सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इसी तरह 4 गुना 100 मी रिले सीनियर बालक ब्रोंज मेडल, जूनियर बालक ब्रॉन्ज मेडल, सब जूनियर बालक ब्रॉन्ज मेडल सीनियर बालिका ब्रोंज मेडल, कमलेश परमार, पृथ्वीराज, रमेश, शिवराज प्रिंस, प्रदेश, नितिन, योगेश, लोकेश, रोहित तथा भूमिका निकिता, रानी, लक्ष्मी, सुनीता,  तृप्ती, रेना, आंचल रिले रेस में उतकृष्ट प्रदर्शन किया।

स्‍वामी विवेकांनदजी जयंती पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम 12 जनवरी 2024/ म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंदजी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन समय फाउण्‍डेशन प्रशिक्षण केन्‍द्र रतलाम पर स्‍वामी विवेकांनदजी के चित्र पर माल्‍यार्पण कर संवाद कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि गायत्री परिवार युवा प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक श्री विवेक चौधरी, एमआईडीएच कमेठी भारत सरकार के सदस्‍य श्री अशोक पाटीदार, विशेष अतिथि रामकृष्‍ण आश्रम के जिला सचिव श्री सुभाष शर्मा, संतश्री ऋषि महाराज, परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी, समाजसेवी श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी थे, अध्‍यक्षता समाजसेवी श्री गोंविद काकानी द्वारा की गई।

श्री विवेक चौधरी ने कहा कि विवेकानंदजी ने भारतीय संस्‍कृति, अध्‍यात्‍मवाद को विश्‍व पटल पर स्‍थापित किया। विवेकानंद का संपूर्ण जीवन, उनके संघर्ष और उनकी विचारधारा लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं क्योंकि उनके विचारों पर चलकर ही लाखों-करोड़ों युवाओं ने अपने जीवन में सही बदलाव कर उसे सार्थक बनाया । श्री अशोक पाटीदार ने कहा कि साल 1893 को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद का भाषण अभी भी लोग भूल नहीं पाए हैं। विवेकानंद को धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य का ज्ञान था। उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व का प्रसार करना है। कार्यक्रम में वक्‍ताओं द्वारा विचार व्‍यक्‍त किये गये।

परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम का उद्वेश्‍य स्‍वागत भाषण द्वारा बताया। श्री गोंविद काकानी द्वारा अध्‍यक्षीय उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में परिषद के नेटवर्क नवांकुर, प्रस्‍फुटन समिति पदाधिकारी व सीएमसीएलडीपी मेंटर्स छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन श्री महावीरदास बैरागी ने तथा आभार श्री शैलेन्‍द्र सोलंकी ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ सुनी , प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ।

jhaknawada petlawad3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ5 hours ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!