Connect with us

Ranapur

अंधविश्वास को लेकर आम जन में जागरुकता लाने हेतु पुलिस ने बडवो  ली मिंटीग

Published

on

बडवो  को आमजन से मानवीय व्यव्हार की समझाईस दी गई

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा क्षेत्र में बडते अंधविश्वास को लेकर आम जन में जागरुकता लाने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके तारत्मय में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी की पुलिस टीम द्वारा राणापुर क्षेत्र के सभी झाड़-फुक बाबाओ को थाना राणापुर परिसर में एकत्रित कर दिनांक 13.01.2024 को मिटींग आयोजित की गई , मिटींग के दौरान आवश्यत बाते सामने आई जैसे स्थानीय भाषा में झाड –फुक बाबाओ को “बडवा” कहा जाता है, स्थानिक लोगो में यह अधंविश्वास है की बडवे द्वारा झाडफुक करते है तो बिमारी से मुक्ति या घर परिवार में सुख शांति रहती है, बडवो द्वारा कभी कभी उपचार में लोहे की साकल पीटा जाता है या लोहे के गरम सरिये से दागा जाता है व कई प्रकार से अलग अलग तरिको से उपचार किया जाता है, जिससे आमजन को चोट/पीडा/कष्ट का सामना करना पडता है। जिसकी कई शिकायते थाने पर प्राप्त हुई, शिकायत प्राप्त होने पर झाडफुक बाबाओ के विरुध्द विधीनुसार अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई , आयोजित मिटींग में झाड-फुक बाबाओ को आमजन से मानवीय व्यव्हार की समझाईस दी गई । झाड-फुक बाबाओ को आमजन को बिना चोट/पिडा /कष्ट पहुचाये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । यदि क्षेत्र में किसी आमजन को झाड-फुक बाबाओ द्वारा शारिरीक चोट/पीडा/कष्ट पहुचाने की सुचना प्राप्त होती है तो उनके विरुध्द विधीनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । आयोजित मिटींग में क्षेत्र के झाडफुक बाबा रमेशचन्द्र पिता मदन वसुनिया निवासी पाडलवा , नाहरसिहं मेडा निवासी रामपुरा , कालीबाई बबेरिया निवासी माछलीया झीर , केरिया रावत निवासी चुई, माना बारिया ( माना बडवा) निवासी वगई बडी , सुनिता डामोर निवासी भुरीमाटी, कालु भुरिया निवासी मोरडुंडिया , पिंजु परमार निवासी सोतिया कालु , वलसिहं पाल निवासी समोई , खुमान मेडा निवासी खेडा , दिपक भुरिया निवासी माण्डलीनाथु उपस्थित हुवे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!