Connect with us

RATLAM

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने किया लघु उद्योग भारती के ब्रोशर का विमोचन

Published

on

सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने किया

लघु उद्योग भारती के ब्रोशर का विमोचन

रतलाम 13 जनवरी 2024/ लघु उद्योग भारती भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा लघु उद्योग भारती के नवीन ब्रोशर का विमोचन किया गया।

लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री श्री अरुण सोनी द्वारा बताया गया कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच पिछले 29 वर्षों से कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों का विस्तार अधिक से अधिक किस प्रकार हो सके एवं उद्योगों में आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किस प्रकार किया जा सकेइस विषय पर एक वृहद बैठक का आयोजन लघु उद्योग भारती प्रदेश कार्यालय में एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप की उपस्थिति में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से फ्री होल्ड भूमि एवं प्रॉपर्टी टैक्स के विषय सहित अन्य विषयों को रखा गया। बैठक में भोपाल के विभिन्न क्षेत्र से पधारे उद्यमियों एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि सरकार उद्योगों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी तत्पर रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि इनके विकास के लिए जो भी कार्य हमें करने पड़ेंगे वह हम लघु उद्योग भारती को साथ में लेकर आगामी समय में अवश्य करेंगे। श्री काश्यप ने कहा कि लघु उद्योग भारती सरकार के साथ मिलकर छोटे उद्योगों के लिए अच्छा कार्य कर रही है जिसके कारण प्रदेश में छोटे-छोटे लोगों को रोजगार मिल रहा है।

बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रापूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ताप्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री सोबरन सिंह तोमर एवं श्री सतीश मुकातीभोपाल इकाई अध्यक्ष श्री विनोद नायरसुश्री सीमा शर्मा एवं सचिव श्री दिनेश गुप्तासुश्री रश्मि गुर्जर सहित अनेक उद्यमियों एवं महिला सदस्यों की उपस्थित रही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!