Connect with us

RATLAM

सेवा के जज्बे के आगे नतमस्तक हुई शारीरिक दुर्बलता’ ’बीमारी से पीड़ित समाजसेवी नागर पहुंचे बच्चों को पतंग बांटने’

Published

on

सेवा के जज्बे के आगे नतमस्तक हुई शारीरिक दुर्बलता’
’बीमारी से पीड़ित समाजसेवी नागर पहुंचे बच्चों को पतंग बांटने’
झाबुआ ।
 कहते हैं जोश और जज्बे के सामने बड़ी से बड़ी कठिनाई भी बोनी लगती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया आसरा परमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक राजेश जी नागर ने उन्होंने सेवा के जज्बे के साथ अपनी शारीरिक दुर्बलता को पीछे छोड़ते हुए 13 जनवरी को निर्धन बच्चों को निशुल्क पतंग धागा बांटने की ठान ली । लंबी बीमारी के बाद उनकी प्रबल इच्छा शक्ति ने ना केवल निर्धन बस्ती के बच्चों को बाढ़ कुआ गांव में बुला लिया बल्कि 500 पतंग व 100 धागे के गिरने भी लेकर बच्चों को देने स्वयं वहां पहुंच गए ।


मन में सेवा का भाव काफी दिनों से चल रहा था यह सेवा का जज्बा उनकी शारीरिक दुर्बलता पर काफी भारी नजर आया । पिछले 3 वर्षों से राजेश जी नागर बीमार चल रहे है उल्लेखनीय है कि जब वह स्वस्थ्य थे तब समाज सेवा के विभिन्न आयामों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं । भोजन शाला संचालित करना  हों या अन्य निशुल्क समाज सेवा के काम करना हो राजेश नागर अपने दम पर हमेशा ऐसे आयोजन संचालित करते रहे हैं। अपने मुंह से नहीं बोल पाने के कारण 13 जनवरी को राजेश जी नागर ने इशारों इशारों में व पट्टी पर लिखकर ट्रस्ट के सदस्यों को यह बताया कि वह निर्धन बच्चों को पतंग व धागा बांटना चाहते हैं । उनकी मदद की जाए जब यह बात सभी सदस्यों को मालूम पड़ी तब बाजार से 500 पतंग  व 100 धागे के गिरने मंगवाए गए और पतंग वितरण का एक छोटा सा आयोजन नागर जी के विशेष आग्रह पर रखा गया ।


इस दौरान बच्चों ने राम स्तुति एवं भजन गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया पतंग वितरण कार्यक्रम में निर्धन बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, धर्म भूमि झाबुआ की जय, जैसे नारे लगाकर वातावरण को धर्म मय बना दिया। इस दौरान सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौरा शिक्षक हेमेंद्र टेलर,भारत सिंह राठौर,अकबर बोहरा, बहादुर भाटी उपस्थित थे पतंग वितरण कार्यक्रम लगभग 1 घंटे तक चलता रहा नागर जी अस्वस्थ होने के बावजूद भी सेवा का भाव अपने मन में संजोए हुए इस कार्यक्रम में पूरे समय बैठे रहे ।
पतंग धागा पाकर झाबुआ शहर की अयोध्या बस्ती ,रामदास कॉलोनी ,गांधी आश्रम, बाड़कुआ एवं अन्य स्थानों से आए नन्हे मुन्ने बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ25 minutes ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट16 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ17 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ19 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!