Connect with us

RATLAM

मैदानी कार्यकर्ता सर्वेक्षण कर टीकाकरण करें : कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार एडल्‍ट बीसीजी रिवैक्‍सीनेशन के संबंध में जिला टास्‍क फोर्स समिति की बैठक संपन्‍न~~कुपोषण से मुक्ति हेतु जिले में प्रोजेक्‍ट अंतर्गत कार्य किया जाएगा – कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार

Published

on

मैदानी कार्यकर्ता सर्वेक्षण कर टीकाकरण करें कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार

एडल्‍ट बीसीजी रिवैक्‍सीनेशन के संबंध में जिला टास्‍क फोर्स समिति की बैठक संपन्‍न

रतलाम 15 जनवरी 2024/ एडल्‍ट बीसीजी रिवैक्‍सीनेशन के संबंध में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार की अध्‍यक्षता में अंतर्विभागीय स‍मिति एवं जिला टास्‍क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष पर किया गया। कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित दायित्‍व अनुसार कार्य पूर्ण करने एवं निर्धारित समयसीमा में सर्वे पूर्ण कर टीकाकरण संपन्‍न करने के निर्देश दिए। उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्‍वय बनाकर गतिविधि संपादित करेंगे तथा कार्यक्रम की जागरूकता लाने के लिए यथोचित प्रयास किए जावें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कार्यक्रम में चिन्हित एवं लक्षित 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को टी बी से बचाव हेतु सिंगल डोज के रूप में टीका लगाया जाएगा।

इनको वैक्‍सीन लगेगा

टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है, पिछले 5 साल से टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से अधिक हो, स्‍वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्‍वयं रिपोर्ट किए गए डायबीटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे।

इनको वैक्‍सीन नहीं लगेगा

18 वर्ष से कम आयु के लोग, टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्‍यक्ति, गंभीर रूप से बीमार बिस्‍तर पर रहने वाले व्‍यक्ति, गर्भवती माताऐं, स्‍तनपान कराने वाली माताऐं, जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है, एचआईवी पाजिटीव, कैंसर के मरीज, इम्‍युनोसप्रेशन लोग, दवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोग, प्रत्‍यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में एडल्‍ट बीसीजी का वैक्‍सीनेशन नहीं किया जाएगा ।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंडया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, डीपीएम डॉ. अजहर अली, निलेश चौहान, सैयद अली, जयसिंह सिसोदिया, सीडीपीओ सहित विभिन्‍न अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

कुपोषण से मुक्ति हेतु जिले में प्रोजेक्‍ट अंतर्गत कार्य किया जाएगा – कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार

रतलाम 15 जनवरी 2024/ ग्‍लोबल व्‍हील फाउंडेशन आईईटी मुबई संस्‍थान द्वारा कुपोषण से मुक्ति के लिए रतलाम जिले को प्रोजेक्‍ट हेतु चयनित किया गया है। इस संबंध में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में वर्चुअल रूप से आईआईटी मुंबई की चिकित्‍सक डॉ. रूपल दलाल एवं राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन उपसंचालक स्‍वास्‍थ्‍य डॉ. हिमानी यादव ने बताया गया कि जिले में कुपोषण से मुक्ति के लिए साक्ष्‍य आधारित कार्ययोजना  तैयार की गई है जिसके अनुसार जिले में लगभग 250 लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि जन्‍म के समय बच्‍चों का वजन सामान्‍य से अधिक रहे एवं बच्‍चों के कुपोषण में कमी लाई जा सके। मुख्‍य रूप से  शिशुओं को जन्‍म के समय स्‍तनपान, छ: माह तक केवल स्‍तनपान, छ: माह बाद पूरक पोषण आहार की तकनीकों, दो साल तक स्‍तनपान जारी रखने सहित अनेक इंटरवेंशन पर फोकस किया जाएगा ताकि बच्‍चों को हष्‍ट-पुष्‍ट बनाया जा सके। इसके लिए स्‍वासथ्‍य सेवा प्रदाताओंको नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कौशल आधारित प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्‍छुक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता फीस जमा कराकर परीक्षा में सहभागी होकर प्रमाण पत्र प्राप्‍त कर सकेंगे ।

जिले में 250 लोगों को प्रशिक्षण उपरांत प्रति व्‍यक्ति 10 कुपोषित बच्‍चों को गोद लेंगे तथा गोद लेने के उपरांत बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में हुई बेहतरी का नियमित रूप से असिस्‍मेंट किया जाएगा जिससे कुपोषण में कमी लाई जा सकेगी। इसके लिए मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने तय कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम को मुर्तरूप प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंडया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, डीपीएम डॉ. अजहर अली, निलेश चौहान, सैयद अली, जयसिंह सिसोदिया, सीडीपीओ सहित विभिन्‍न अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट15 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ16 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ18 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ19 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!