राम, लक्ष्मण ,भरत,शत्रुघ्न एवं हनुमान जी की वेशभूषा आए सैकड़ो बच्चों ने सफाई फाइटर एवं भगत समाज के साथ मिलकर किया आमंत्रण पत्र का विमोचन’ ।
बच्चों को देखने उमड़ा जन समुदाय, माहौल हुआ धर्ममय’।
झाबुआ। अयोध्या में होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूरे देश भर में जबरदस्त उत्साह व उमंग का माहौल निर्मित हो गया है ’’रामकाज करीब को आतुर’’ की युक्ति को चरितार्थ करते हुए झाबुआ शहर में अनेक संगठन अपने-अपने स्तर पर आगामी 22 जनवरी के आयोजन की योजना तैयार कर रहे हैं ।
श्री राम सेवा समिति एवं सकल हिंदू समाज द्वारा आगामी 21 में 22 जनवरी को इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए सामाजिक महासंघ झाबुआ एवं सिलेक्शन गारमेंट के सौजन्य से 5000 आमंत्रण पत्र जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं । इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक यह आमंत्रण पहुंचाना है, जिनके पास सोशल मीडिया या अखबार नहीं पहुंच पाते हैं। इस आमंत्रण पत्र का 18 जनवरी को विमोचन केशव विद्यापीठ के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सफाई फाईटर एवं भगत समाज के साथ मिलकर किया । इस अवसर पर झाबुआ शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
’झाबुआ शहर को किया भगवामय’
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि सामाजिक महासंघ ने जो बीड़ा उठाया था, वह कार्य संपादित कर दिया है । पूरे शहर में 5000 भगवा ध्वज वितरित कर झाबुआ को धर्म मय बनाने का काम सामाजिक महासंघ ने किया है व अधिक ध्वज की मांग को देखते हुए लगभग 1500 ध्वज अलग से अतिरिक्त भी मंगवाकर झाबुआ शहर के विभिन्न मार्गो, चैराहो,बस्तियां एवं घरों में वितरित किए जा चुके हैं।
केशव विद्यापीठ के बच्चों ने किया सबको आकर्षित’
विमोचन के अवसर पर केशव विद्यापीठ के नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न वेशभूषा में सज धज कर राजवाड़ा परिसर पहुंचे थे इसमें रक्षम बड़दवाल राम, तन्मय वर्मा लक्ष्मण, अंशिका भदोरिया सीता, भव्य शर्मा रावण, गौतम बागरेचा हनुमान, शिवांश उपाध्यक्ष राम, भव्यी भंडारी शबरी, ध्रुव, कलानी, अंगद, काव्यांश, पांचाल, वानर, प्रखर कटारिया, हनुमान, नेवेध्य वर्मा, राम, निवंश हनुमान, सिद्धि, दिव्यांशी, चिन्मय, ऐश्वर्या , अपनी अपनी भूमिका में सभी को आकर्षित कर रहे थे । बच्चों को इस दौरान श्री राम सेवा समिति एवं सकल हिंदू समाज की ओर से चॉकलेट बिस्किट का वितरण भी किया गया ।
आमंत्रण पत्र में यह है शामिल’
22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संयोजक आशीष चतुर्वेदी एवं सहसंयोजक गोपाल नीमा ने बताया कि आमंत्रण पत्र में बहुत ही गहरे विषय को छूने का प्रयास किया गया है जिसमें सभी ’’ जाती समान है सभी जातियां महान है’’ जैसे सामाजिक समरसता के संदेश को देने का प्रयास किया गया है ।
हमारा झाबुआ बनेगा अयोध्या, घर-घर राम हर घर राम, जय श्री राम जय श्री राम जैसी अनेक बातों का इसमें समावेश किया गया है साथ ही 21 एवं 22 जनवरी को आयोजित आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा इस पत्रक में दर्शाई गई है ।
हर घर अयोध्या, घर-घर अयोध्या’
सामाजिक महासंघ के सुनील चैहान एवं जगदीश टेलर ने बताया कि पूरे झाबुआ शहर को अयोध्या बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आह्वान किये जा रहे हैं, जिसमें यह भी आह्वान किया जा रहा है कि 22 जनवरी को हर घर अयोध्या घर-घर अयोध्या बने, एक ही नारा’’ एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम,’’ इसमें विशेष आग्रह 21 एवं 22 जनवरी को दो दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत अपने-अपने घरों में दीपक लगाने, रंगोली बनाने, विद्युत साज सजा करने एवं दिवाली जैसा पर्व मनाने का आह्वान भी किया गया है ।
5000 पत्रक का होगा वितरण’
सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ डाॅ. केके त्रिवेदी एवं गणेश उपाध्याय ने बताया कि यह 5000 पत्रक उन घरों तक पहुंचाएं जाएंगे, जहां पर अखबार ना के बराबर जाते हैं और ना ही इन क्षेत्रों में सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है । ऐसे स्थान का चयन कर लिया गया है झाबुआ शहर के पास ही बाढ़कुआं, मोैजीपाड़ा , किशनपुरी , रतनपुरा,रामदास कॉलोनी, अयोध्या बस्ती, जेल के पीछे, गडूलिया घटूलिया समाज, मेघनगर नाका, गांधी आश्रम, संत रविदास बस्ती, कॉलेज मार्ग की गरीब बस्ती, गोपाल कॉलोनी क्षेत्र में लगने वाली गरीब बस्तियों एवं अनेक गांवों में यह पत्रक पहुंचाकर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है ।
भगत समाज ने प्रस्तुत किया भजन’माहौल हुआ धर्म में’
इस विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर झाबुआ के आसपास के भगत समाज के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । जोगा भगत के नेतृत्व में सत्यनारायण मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। राम भजन इतने रोचक लग रहे थे कि सभी ने मंत्र मुक्त होकर उन्हें सुना इस अवसर पर धार्मिक नारों से पुरा राजवाड़ा परिसर गूंज उठा ’’जय जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय आदिवासी समाज, जय वाल्मीकि समाज, जय झाबुआ, सर्व समाज की जय ’’ जैसे नारों से पुरा राजवाड़ा परिसर गुंजायमान हो गया था ।
विमोचन के दौरान यह रहे उपस्थित’
5000 पत्रक को चार कलर में प्रिंट आउट करके मंगवाया गया हैं । जिनका विमोचन 18 जनवरी को किया गया । इस अवसर पर झाबुआ शहर के रमेश शर्मा, पार्षद घनश्याम भाटी, किशोर भावसार, महेश शाह ,ओपी राय, बिट्टू यादव बंटू भदोरिया जगदीश टेलर, राजेंद्र टेलर, कमलेश पटेल ,जैमिनी शुक्ला, अंकुश काठी, जितेंद्र शाह, प्रेम प्रकाश कोठारी, पंकज मोगरा, राजेश शाह हार्दिक अरोड़ा अमित जैन ,हितेश सोलंकी, जितेंद्र पटेल ,चेतन व्यास, बिट्टू सिंगार ,विनय वर्मा ,सुशील बाजपेई ,सुनील शर्मा ,पंकज कोठारी ,राजेश मेहता,प्रदीप व्यास सहित बड़ी संख्या में केशव विद्यापीठ के शिक्षकगण नन्हे मुन्ने बच्चे एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक महासंघ के जयंत बैरागी ने किया ।