Connect with us

jhaknawada petlawad

एक विश्व, एक स्वर, मानव धर्म मुखर के अंतर्गत अणुव्रत गीत महासंगान आयोजित*

Published

on

*


झकनावदा (राजेश काॅसवा):- आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन युगप्रधान अणुव्रत अनुशास्ती आचार्य श्री महाश्रमण जी के जनकल्याणकारी संस्था अणुव्रत विश्व भारती समिति राजसमंद द्वारा पूरे देश में अणुव्रत गीत महासंगान 18 जनवरी को आयोजित हुआ। इसी सिलसिले में झाबुआ क्षेत्र के 13 अणुव्रत समितियां पेटलावद, बामनिया,करवड,सारंगी,रायपुरिया, बोलासा ,झकनावदा,धतुरिया पालेड़ी, उमरकोट, तारखेड़ी,कालीदेवी कल्याणपुरा,मेघनगर व थांदला अणुव्रत समितियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता सौ से ज्यादा स्कूल मैनेजमेंट शिक्षक विद्यार्थियों द्वारा अणुव्रत गीत की मधुर धुन से गुंजनमान हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर संयम,सद्भावना प्रमाणिकता,मैत्री भाव का विकास है। जब व्यक्ति में सुधार होगा तो राष्ट्र स्वयं सुधरेगा और मानवीय एकता का सोहार्द पूर्ण विकास होगा। बच्चों में अणुव्रत की गूंज प्रमाणिकता का प्रमाण प्रस्तुत करता है। झाबुआ जिले के उन सभी संस्था के प्रमुख प्रबुद्ध जन समाजसेवी कार्यकर्ता बंधुओं ने अणुव्रत गीत महासंगान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इसके लिए उन्हें अणुव्रत विश्व भारतीय समिति राजसमंद व झाबुआ जिले के 13 अणुव्रत समितियां की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की। अणुव्रत समितियां के संयोजक सहसंयोजक एवं विद्यालय के संयोजक संगीत शिक्षक व फिजिकल शिक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।
*35 स्कूलों में 3 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया भाग*
झकनावदा क्षेत्र के प्रभारी प्रकाश भांगू के नेतृत्व में लगभग 35 शासकीय और अर्ध्दशासकीय स्कूल के करीब 3 हजार छात्र-छात्राओं ने अणुव्रत गीत महासंगान का सगान किया। इस अवसर पर श्रेणिक कोठारी ,अजय वोहरा,संकुल प्रभारी रमेशचंद्र चौरसिया,हेमेंद्र कुमार जोशी एवं स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। समाज जनों ने आचार्य श्री तुलसी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्कूली छात्र-छात्राओं को आचार्य श्री तुलसी के जीवन परिचय से रूबरू करवाया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM3 hours ago

रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था अधिकारियों तथा संस्थाओं की पहलमतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

RATLAM4 hours ago

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

RATLAM4 hours ago

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने की अपी

झाबुआ11 hours ago

मदर्स डे पर स्पेशल….मेरी मां मेरे लिए रोल मॉडल ः –  ऐंजल गादीया

झाबुआ11 hours ago

झाबुआ – कुंदनपुर के ग्राम कालिया कोतेडी का मामला स्कॉर्पियो ने रोंदा , चार की मौत ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!