Connect with us

RATLAM

एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप के मुख्य आतिथ्य में जागरूकता कार्यशाला 20 जनवरी को~~ 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा~~ वीडियो व्यूइंग दल गठित~~स्थाई निगरानी दल गठित~~21 फ्लाइंग स्क्वाड दलों का गठन *****

Published

on

एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप के मुख्य आतिथ्य में जागरूकता कार्यशाला 20 जनवरी को

रतलाम 19 जनवरी 2024/ केंद्रीय सूक्ष्मलघुमध्यमउद्यम विभाग कार्यालय इंदौर द्वारा प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यशाला 20 जनवरी को कलेक्टर सभाकक्ष में रतलाम आयोजित की जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रातः 11-00 बजे आयोजित होने वाली उक्त जागरूकता कार्यशाला में विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों तथा पंचायतों के सरपंचों में योजना के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाएगीअन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी।

12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

रतलाम 19 जनवरी 2024/  जवाहर नवोदय विद्यालय 2024 कक्षा ठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा रतलाम जिले के निम्न उपखण्डों रतलामसैलाना पिपलौदा में निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा 20 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 3310 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

प्राचार्य श्री सत्यनारायण पुरवार ने बताया कि चयन परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। अभिभावकों एवं शाला संचालकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने छात्र/छात्राओं के साथ परीक्षा समय से 01 घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाईट www.navodayagov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

वीडियो व्यूइंग दल गठित

रतलाम 19 जनवरी 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायत और सूचनाओं की वीडियोग्राफी उपरांत सीडीडीवीडी आदि का अवलोकन करने तथा अवलोकन के आधार पर चुनाव प्रचार का आकलन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा वीडियो व्यूइंग दलों का गठन किया गया है जो निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से निर्वाचन परिणाम की घोषणा के सात दिन बाद तक प्रतिदिन नियमित रूप से क्रियाशील रहेंगे।

गठित किए गए दल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक अध्यापक डॉ. के.सी. नाहरउनके सहयोगी उपयंत्री सुश्री कविता आचालेश्रीमती अर्चना नागदेवेश्री गोविंदलाल ओहरीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री सुधीर गुप्ताउनके सहयोगी सूची प्रियंका डाबरएवीएफओ श्रीमती चंद्रप्रभा कुमावतश्री प्रदीप त्रिवेदीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के लिए प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री जेम्स मोहनउनके सहयोगी उपयंत्री सुश्री शोभा अर्गलराजस्व निरीक्षक श्री केसरसिंह गोयलश्री अमरचंद मालीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री राकेश परमारउनके सहयोगी उपयंत्री श्री संजय कुमावतग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सूची दिव्या खंडेलवाल तथा सहायक वर्ग श्री लक्ष्मीनारायण जोशी एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के लिए प्रभारी अधिकारी आचार्य श्री कोडरसिंह मइड़ाउनके सहयोगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मोनिका आचालेलिपिक श्री लालसिंह इंदौलिया तथा सहायक वर्ग दो श्री लक्ष्मीनारायण डामेचा सम्मिलित किए गए हैं।

गठित किया गया दल वीडियो निगरानी द्वारा तैयार किए गए सीडीडीवीडी का प्रतिदिन अवलोकन करेगा। यह दल आदर्श आचरण संहिता के विरुद्ध गतिविधि तथा प्रचार व्यय के मामलों की पहचान करेंगे। चुनाव प्रचार में उपयोग में आने वाले प्रत्येक वाहन के प्रकारपंजीयन क्रमांकमंच का साइजकुर्सियों की संख्याफ्लेक्स पर अंकित अक्षरों की साइज तथा अन्य व्यय से संबंधित सामग्री की सीडीडीवीडी देखकर चिन्हित करेगा।

स्थाई निगरानी दल गठित

रतलाम 19 जनवरी 2024/  आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा विधानसभावार स्थाई निगरानी दलो का गठन किया गया है जो निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतिदिन क्रियाशील रहेंगे।

गठित किए गए दल प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न थाना क्षेत्र तथा चेक पोस्ट पर तैनात रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के चेक पोस्ट मलवासापलाश तथा सातरुंडाविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र तथा चेक पोस्ट सालाखेड़ीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के चेक पोस्ट अमरगढ़कुंडाबोरदासेराअलकाखेड़ासज्जनपुरागड़ी कटाराकुंदनपुरअमरपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र एवं चेक पोस्टआरटीओ बैरियर साकतली फंटासुखेड़ानिपानिया फंटाकोटडी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के चेक पोस्ट भोजाखेड़ी फंटाकलसिया फंटा तथा मजनपुरा आदि चेक पोस्ट इत्यादि पर विभिन्न अधिकारियोंकर्मचारियों की तैनाती की गई है।

वीडियो निगरानी दल गठित

रतलाम 19 जनवरी 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले में निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार द्वारा विधानसभावार वीडियो निगरानी दलों का गठन किया गया है जो निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से निर्वाचन परिणाम की घोषणा के दिन बाद तक प्रतिदिन नियमित रूप से निगरानी में क्रियाशील रहेंगे।

विधानसभावार गठित किए गए दलों के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के लिए दल में प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री वैभव चतुर्वेदी तथा उनके सहयोगी ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी श्री श्यामलाल चारेल रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के लिए प्रभारी अधिकारी उपयंत्री मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री विवेकसिंह कुशवाहाविकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मांगीलाल डामर तथा सहयोगी उद्यान निरीक्षक नगर निगम श्री अनिल कुमारजिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री जोएल कटारा रहेंगे।

विकासखंड सैलाना के लिए गठित दल के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री प्रकाश किराड तथा श्री शैलेंद्रसिंह चौहान एवं सहयोगी के रूप में खंड पंचायत अधिकारी श्रीमती सुंदर खन्ना एवं पंचायत समन्वयक श्री नवीन शक्तावत रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के लिए प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अनिल चौहानश्री दीपक देवदा तथा श्री जान वसुनिया सहयोगियों के रूप में पंचायत समन्वयी अधिकारी श्री नागेंद्रसहायक उपनिरीक्षक मंडी श्री हरिश्चंद्र मइड़ा तथा पंचायत समूह अधिकारी श्री खेमचंद मेहरा रहेंगे।

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के लिए गठित किए गए वीडियो निगरानी दल के प्रभारी अधिकारी सहायक परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत श्री संदीप मंडलोई रहेंगेउनके सहयोगी उप यंत्री श्री अशोक डामोर होंगे। वीडियो निगरानी दल वीडियो शूटिंग के प्रारंभ में अपनी आवाज में घटना का प्रकार तथा टाइटल रिकॉर्ड करेंगे। वीडियोग्राफी का दिनांकस्थानराजनीतिक दल का नामघटना के संबंध में प्रत्याशी का नाम भी अंकित करेंगे। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। संबंधित प्रकरणों में वाहन चालक तथा यात्रियों के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे।

21 फ्लाइंग स्क्वाड दलों का गठन

रतलाम 19 जनवरी 2024/ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में विधानसभावार 21  फ्लाइंग स्क्वाड दलों का गठन किया गया है जो निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतिदिन क्रियाशील रहेंगे। जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड दल सक्रिय रहेंगेइनमें विभिन्न अधिकारीकर्मचारी शामिल किए गए हैं।

आयोग के निर्देश अनुसार फ्लाईंग स्क्वाड दल लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों प्रत्याशियों अथवा असामाजिक तत्वों के द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचकों को भयभीत करने डरानेप्रभावित करनेरिश्वत के सभी प्रकारों को रोके जानेनिर्वाचकों को प्रलोभित करनेनिशुल्क भोजन अथवा नगदी उपहारमद्यपान के वितरणधन शक्ति तथा बाहुबल के प्रयोग को रोकने के लिएअवैध सामग्री का परिवहनअवैध हथियारोंगोला बारूदसमाज विरोधी तत्वों की आवाजाही आदि अवैध कार्यों पर निगरानी रखने के लिए तथा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों की शिकायत और सूचनाओं पर तत्काल जांच एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए कार्य करेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने किया आदेश जारी , विवादित थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद नगर को हटाया ।

झाबुआ6 hours ago

अधिकारियों व कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के लिए राज्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा

झाबुआ18 hours ago

रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद

झाबुआ18 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रमाण पत्र भेंट किया

झाबुआ18 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित+++++ प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा****** जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!