Connect with us

Ranapur

दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। सी एम राइज स्कूल राणापुर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप नलवाया द्वारा की गई ,एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात संस्था प्राचार्य खोजेमा अली द्वारा पुष्पहार एवं  स्वागत उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय की दो छात्राओं की ईशिका संजय गहलोद एवं कु. आरती कमलेश गुण्डियां द्वारा नृत्य के माध्यम से  सरस्वती वंदना  की प्रस्तुति दी गई छात्र हिमेश कैलाश सेन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र परिषद अध्यक्ष लोकेंद्र भिकलाल हाडा एवं उपाध्यक्ष सौरभ हरीश नलवाया द्वारा बैच लगाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया साथ ही समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्था की वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रतिवेदन के माध्यम से मुख्य परामर्शदाता रूप सिंह नलवाया द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों  द्वारा अपने  उद्बोधन के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित 500से अधिक छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने व लगन से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा छात्रों द्वारा लगाई गई चित्रकला, रांगोली, चार्ट एवं विज्ञान माडल प्रदर्शनियों का उदघाटन कर सराहा गया एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में  वरिष्ठ शिक्षक पीटर बबेरिया, यतिन्द्र डोसी संगीता चौहान दीपिका कंवर प्रमोद नायक मुकेश सोलंकी सोनू जाटव पूजा राठौर संजय धाकड़ कल्पेश जैन लीला अजनार रंजीता बारिया संजय धाकड़, वंदना राठौर, आशुतोष पंचाल, आरती भाबोर, महेश पचाया, ललित चंगोड़, पारसिंह सिंह चंगौड़, सुनीता मेड़ा सुमित्रा बघेल रमिला भूरिया प्रीति पोरवाल निर्मला नायक प्रशिता बघेल कमला गहलोद नीलम बबेरिया नरवर सिंह डामोर पंकज अजनार निर्जला चतुर्वेदी, नादिया अजहर, खजूरी बाई, अनीता चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप सकलेचा द्वारा किया एवं प्रधान पाठक कन्हैया लाल सोलंकी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!