Connect with us

DHAR

सीमांकन, नामांतरण बंटवारा तय समय-सीमा में करें पटवारी मुख्यालय पर रहें एसडीएम अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और राजस्व महाअभियान की मॉनीटरिंग करें

Published

on


पीएम किसान योजना में छूटे पात्र हितग्राहियों को जोड़ें

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा

धार एक फ़रवरी 24/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को सभागार से वर्चुअली ज़िले के राजस्व विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले को राजस्व महाअभियान के सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये तय की गई समय-सीमा में प्रकरण निराकरण करना सुनिश्चित करें। नामांतरण प्रकरणों को 30 दिवस, आविवादित बंटवारा प्रकरणों को 45 दिवस में निराकृत करना सुनिश्चित करें। लंबित राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाये। सीमांकन, नामांकन और बंटवारा आदि के प्रकरणों का तय समय-सीमा में निराकरण नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।एकेवाईसी कार्य करने में रोज़गार सहायक और सचिव को भी लगाया जाये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सीमांकन का आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित भूमि का सीमांकन करने की कार्यवाही तुरंत की जाये। सीमांकन के समय पड़ोसी किसान को सूचित किया जाये और उनकी उपस्थिति में सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण हो। पटवारी द्वारा किये गये सीमांकन की जाँच तहसीलदार अपने स्तर से करायें और यदि सीमांकन में कोई त्रुटि हो, तो संबंधित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि महाअभियान के दौरान बी-1 का वाचन कर फौती नामांतरण अथवा अन्य कोई समस्या हो, उसका निराकरण किया जाये। पीएम किसान योजना में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जाये। खसरा एवं नक्शा में एकरूपता लाने के लिये आवश्यक है कि खसरा अनुसार बटांकन का कार्य नक्शा में पूरा किया जाये।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिये।विभाग की गरिमा को बढ़ाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और मैदानी अमले द्वारा महाअभियान में किये जा रहे कार्य की मॉनीटरिंग करें। बैठक में बताया गया कि राजस्व महाअभियान गत 15 जनवरी से प्रचलित है। जिले के समस्त 1625 ग्रामों में b1 वाचन का कार्य पूर्ण किया गया है ,जिसके फलस्वरुप उत्तराधिकार नामांतरण के 2625 आवेदन व क्रय विक्रय नामांतरण के 350 आवेदन , बटवारा के 182 आवेदन तथा सीमांकन के कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों को तहसीलों के न्यायालय में कम संख्या में दर्ज होने पर 1 सप्ताह में समस्त आवेदनों को प्रकरण के रूप्‍ में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही समयसीमा बाहय प्रकरणों के कम निराकरण पाये जाने शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये गये है। समीक्षा के दौरान समग्र से खसरे की ईकेवायसी करने हेतु पंचायत ग्रामीण विकास के अमले (सचिव/जीआरएस) को संयुक्तक रूप से कार्य करने संलग्नत करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार को निर्देशित किया गया है। साथ ही ई गर्वनेन्सं अधिकारी को उक्त्क‍ कार्य के लिए समस्त ग्रामों में सीएसी केन्द्रो के माध्ययम से कैम्पा आयोजित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें पीएम किसान ईकेवायसी, आधार से बैंक खाता को लिंकिग करने को भी कहा गया है। प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें नामांतरण के 843 प्रकरण ,बटवारा के 256 प्रकरण, सीमांकन के 20 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। राजस्व महा अभियान अंतर्गत पीएम किसान योजना के सैचुरेशन के कार्रवाई की जा रही है, जिसमें समग्र ईकेवाईसी के 739 आवेदन आधार से खसरा लिंकिंग एनपीसीआई के 1313 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है। अभियान में सी एम किसान योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है जिसमें वर्तमान तक 41000 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM4 hours ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM4 hours ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ9 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ10 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!