Connect with us

Ranapur

डी.जे. संचालको की पुलिस ने ली बैठक, डी.जे. नही चलाने की दी हिदायत

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दहेज दापे के पैसो के लेनदेन के चलन को बंद करने एवं हाई स्कुल एवं हाई सेकेण्डरी स्कुल की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर रखते हुवे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित से अधिक आवाज में बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाना परिसर में मिटींग का आयोजन किया गया, आयोजित मिटींग में करीब 40-45 लोग शामिल हुवे मिटींग में आगामी हाय स्कुल एवं हाय सेकेन्डरी स्कुल की परीक्षाओ को दृष्टिगत रखते हुवे बिना परमिशन डी.जे. नही चलाने व शासन के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई ।
                     आयोजित मिटींग में गावों के तडवी , सरपंचो एवं वरिष्टगणों को भी शामिल किया गया, जिनको दहेज दापे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये, झाबुआ जिला आदिवासी बहुल जिला है, यहाँ आदिवासी समाज में शादी समारोह पर दहेज दापे का बहुत ही जोर जबरजस्ती का प्रचलन है जिसमें वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष से दहेज दापे के रुप में 05-06 लाख रुपये अनावश्यक रुप से लिये जाते है रुपये पैसे नही देने पर वधु को वापस अपने घर बुला लिया जाता है या वर वधु दोनो गुजरात मजदुरी को चले जाते है और किश्तो में रुपये पैसे वधु पक्षो को दिये जाते है। जन जागरुकता की कमी के कारण दहेज दापे में सुधार नही हो पा रहा है, इस कुप्रथा को बंद करने हेतु आदिवासी समाज में कुछ सुधार हेतु अपने परिवार के खिलाफ रिपोर्ट करने के मामले सामने आये है, गावों के तडवी सरपंचो एवं वरिष्टगणों को समझाईस दी गई यदि इस प्रकार के मामले भविष्य में फिर संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!