अलीराजपुर

आलीराजपुर – सिकल सेल हारेगा , आलीराजपुर जीतेगा इस थीम पर ग्रामीण छेत्र मे रहने वाले युवाओं ने किया रक्तदान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा , आलीराजपुर जीतेगा , इस थीम के माध्यम से लगातार जिला आलीराजपुर में काम किया जा रहा है , रक्तदूत टीम के सदस्य एवं ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान में अलख जगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डूडवे(शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के संस्थापक) ने बताया , जिले में सिकलसेल एनीमिया अधिक होने के कारण लगातार खून चढ़ाना पड़ता है,प्रतिदिन हॉस्पिटल जाकर लोगों को जागरुक करते हैं,खून देने के लिए, एक माह के अंदर जिला अस्पताल में 380 यूनिट की जरूरत पड़ती है, बदले में मुश्किल से 100 यूनिट आ पता है,जोबट नगर से अभी तक जिले का 49 वा पगड़ी कार्यक्रम रक्तदान शिविर भी हो चुके ,जिसको देखते हुए लगातार प्रयास करते हैं, 20 अधिक मरीज थैलेसीमिया के भी पाए गए हैं,वही 12 मरीज ऐसे हैं जिनका डायलिसिसहर हफ्ते में किया जाता है,गवर्नमेंट की गाइडलाइंस के अनुसार उनको खून अंदर से ही देना होता है , जिले में डायलिसिस मशीन पांच ऑपरेट की जारी ,सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि अभी भी समझ में रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की आवश्यकता है , उन्होंने अपील की रक्तदान आगे आकर करना चाहिए, इन सब ने पहली बार रक्तदान किया , मुकेश , सुरेश मसनी से , दिनेश ,भारत सरपचं मसनी से उपस्थित रहे ।

Trending