Connect with us

झाबुआ

संत पंचमी की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी का आयोजन (कार्यक्रम में कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं की दी प्रस्तुति )

Published

on

संत पंचमी की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
(कार्यक्रम में कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं की दी प्रस्तुति )


झाबुआ 
– गायत्री शक्तिपीठ बसंत कॉलोनी,झाबुआ द्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । बसंत कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर के सभा कक्ष में मां सरस्वती एवं पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा ष्आचार्य ष्व पूज्य माताजी के चित्र पर माल्यार्पण,मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन के साथ काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा आमंत्रित कवियों का स्वागत व सम्मान करते हुए काव्य गोष्ठी की सुंदर शुरुआत श्रीमती भारती सोनी की सरस्वती वंदना के साथ की गई । तदपश्चात सर्वप्रथम जयेंद्र बैरागी ने मुक्तक आएगा कभी अपनों के बीच बैठने का मजा…दिनेश पंड्या ष्सहजष् ने श्रीराम, श्रीराम युगदृष्टा तुमको नमन हमारा..प्रवीण सोनी ष्पुष्प ष् ने नोटो से भर दो तुम ,मेरी जेब गरम कर दो व्यंग्य गीत, डॉ.पी.डी.रायपुरिया ने कुंडलियों के साथ सारे जग से न्यारा मेरा प्यारा हिंदुस्तान है गीत….श्रीमती भारती सोनी ने माघ माह बीत रयो,फागुन जो आई रयो बसंत गीत प्रस्तुत किया…यशवंत भंडारी ष्यशष् ने पलाश की डाली, गेहूं की बाली,महुए की गंध बसंत गीत…पंडित गणेश प्रसाद उपाध्याय ने युवाओं तुम भारत की तस्वीर बदल दो ,तुम्हारी भुजाओं में जवानी का जोश है प्रेरणा गीत…युवा कवि विनोद परमार ने मेरे गुरुवर तुम फिर घर आओ ,तुम बिन ये घर है सुना-सुना…डॉ.अनिल श्रीवास्तव ने हाल ही में प्रकाशित पुस्तक श्रीराम का अंतर्द्वंद की रचनाओं के साथ यादों का मौसम आया ,वादों का मौसम आया गीत प्रस्तुत किया..श्री गुप्ता ने अयोध्या तुमको बुला रही है…शंभूसिंह पुरोहित ने प्रेरक प्रज्ञा गीत …वही विनोद जायसवाल ने जय महाकाल, जय महाकाल ,सोतो को जिसने जगा दिया सुंदर गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का सुंदर संचालन गायत्री परिवार के ट्रस्टी विनोद जायसवाल ने किया तथा आभार श्री पुरोहित ने व्यक्त किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!