Connect with us

RATLAM

पक्का आवास मिल जाने से खुश है बसंतीलाल~~~मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित 55 करोड़ 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया

Published

on

पक्का आवास मिल जाने से खुश है बसंतीलाल

रतलाम/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने बसंतीलाल को भी पक्का मकान दे दिया है। बसंतीलाल अब अपने पक्के मकान में रहते हुए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता है।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले बसंतीलाल गरवाल जनजातीय वर्ग से आते हैं। परिवार में दो बच्चे हैं, मजदूरी करके गुजारा करते हैं। पैतृक प से डेढ़ बीघा खेती मिली है जिससे परिवार का गुजर-बसर बहुत मुश्किल से होता है। ऐसे में पक्के मकान का तो बसंतीलाल सपना ही देख सकते थे। लेकिन जब प्रधानमंत्री आवास योजना आई तो ग्राम पंचायत द्वारा बसंतीलाल का चयन हितग्राहियों की सूची में किया गया।

ग्राम सभा के अनुमोदन बाद बसंती लाल का मकान बताने के लिए पहली किस्त मिली। खुशी-खुशी परिवार अपना मकान बनाने में जुट गया। मात्र तीन माह में बसंतीलाल का अपना पक्का मकान बनकर तैयार था। अब बसंतीलाल और उनका परिवार खुश है। खुशी के साथ अपने पक्के मकान में रहता है। सर्दी, गर्मी, बरसात की मौसम की मार से परिवार सुरक्षित है। जानवरों से भी परिवार सुरक्षित हो गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित 55 करोड़ 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया

रतलाम/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नर्मदा जयंती पर अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की और नागरिकों की सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित निर्मित 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों पर 55 करोड़ 24 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु में 306.66 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के चैड़ार नाला पर निर्मित पुल, 240.29 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के लटगुड़ा नाला पर निर्मित पुल, 1083.79 लाख की लागत से जैतहरी-सिवनी-सेमरवार मार्ग के हसियां नाला पर निर्मित पुल, 898.33 लाख की लागत से राजेन्द्र ग्राम-जैतहरी-कोतमा मार्ग में सोन नदी (महुदा घाट) पर निर्मित पुलनगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक) अंतर्गत 2115 लाख की लागत से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटजनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 376.26 लाख की लागत से बनाए गए 10 कक्षों के शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी तथा 403.68 लाख की लागत से बनाए गए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरीस्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कन्या पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए और भण्डारा प्रसाद रसोई में अपनी सेवा भी दी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवालअध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण श्री रामलाल रौतेलकमिश्नर शहडोल संभाग श्री गोपाल चन्द्र डाडएडीजीपी श्री डीसी सागरडीआईजी सुश्री सविता सोहनेकलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठपुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंहसमाजसेवी श्री रामदासपूरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!