Connect with us

RATLAM

बिसानी परिवार की ओर से जिला चिकित्‍सालय को फ्रीज भेंट किया गया*****सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का निरीक्षण किया****सफलता की कहानी – जिला अस्‍पताल की सेवाओं से धापूबाई को समय पर उपचार मिला****हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन 22 फरवरी से प्रारंभ!!!!!

Published

on

बिसानी परिवार की ओर से जिला चिकित्‍सालय को फ्रीज भेंट किया गया

रतलाम जिला चिकित्‍सालय में स्‍व. श्री कांतिलालजी बिसानी की स्‍मृति में बिसानी परिवार की ओर से जिला चिकित्‍सालय रतलाम में रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीपीएस डॉ. पवन माहेश्‍वरीसिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागरफिजिशियन डॉ. जीवन चौहानफिजिशियन डॉ. अंकित जैनफिजिशियन डॉ. कैलाश चारेलपुष्‍पा विलियमकुसुम मसीहडाली सिंह, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का निरीक्षण किया

रतलाम 17 फरवरी 2024मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सफाईउपकरणदवाइयां एवं आयुष्मान भारत कार्डसिकल सेल एनीमियादस्तक अभियान की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर सीबीएमओ डॉक्टर पी.सी. कोहली, मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेलेष डांगे,  डॉ. जीतेंद्र रायकवारश्री कैलाश यादव तथा नवीन नागर आदि उपस्थित रहे।

सफलता की कहानी –

जिला अस्‍पताल की सेवाओं से धापूबाई को समय पर उपचार मिला

रतलाम / सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्‍सालय में दी जा रही सेवाओं में गुणात्‍मक सुधार लायाजा रहा है । इस क्रम में  मरीज धापू बाई का समय पर उचार कराने में सफलता मिली है ।

मरीज धापू बाई पति कालू निवासी ग्राम  भामल जिला झाबुआ पेट दर्द की शिकायत लेकर सर्जिकल ओपीडी जिला चिकित्सालय रतलाम में पहुँची। वहाँ उपस्थित सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. तापड़िया ने मरीज धापू बाई को ECTOPIC PREGNANCY diagnose कर तुरन्त आपरेशन करवाने की सलाह दी। उसी दिन दोपहर 12 बजे डॉ. तापड़िया एवम उनकी टीम द्वारा मरीज का आपरेशन शुरू किया गया। कुछ समय बाद मरीजो के परिजनों को द्वारा सूचित किया गया कि ऑपेरशन सफल रहा, यह सुन मरीज के परिजनों के चहरे प्रसन्नता के भाव से चमक उठे।

कुछ ही समय के बाद मरीज धापू बाई को पोस्ट ऑपरेटिव की सतत निगरानी हेतु न्यू आईसीयू पर शिफ्ट करवाया गया । मरीज के परिजन बताते हैं कि वह लंबे  समय से निजी अस्पतालों के चक्कर काट कर परेशान थे परंतु दर्द का निवारण न होने के कारण उम्मीद की किरण लिए जिला अस्पताल रतलाम आये। मरीज के परिजनों ने डॉ. बी.एल.तापड़िया एवम निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. महेश मौर्य एवम सर्जरी ओटी की पूरी टीम एवम पोस्ट ऑपरेटिव केअर के लिए न्यू आईसीयू के नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। मरीज धापू बाई के परिजनों के अनुसार  निजी अस्पताल के मुकाबले सरकारी अस्पताल कई गुना बेहतर है। उनका संपर्क नंबर 7000157669 है।

फोटो संलग्न –

हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन 22 फरवरी से प्रारंभ

रतलाम / मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2024 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से प्रारंभ होगा। मूल्यांकन के प्रथम समूह में हाईस्कूल के हिन्दी एवं संस्कृत विषय तथा हायर सेकेंडरी के हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। इस बार समस्त विषय की उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड की व्यवस्था है।

इस वर्ष पारिश्रमिक दरों में संशोधन किए गए है। मुख्य परीक्षक को 700 रूपए प्रतिदिनउपमुख्य परीक्षक एवं सुपरवाइजर को 630 रूपए प्रतिदिन, हाईस्कूल परीक्षा हेतु 15 रूपए प्रति उत्तर पुस्तिका तथा हायरसेकंडरी परीक्षा हेतु 16 रूपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से पारिश्रमिक देय होगा। बाह्य परीक्षकों को 180 रूपए प्रतिदिन तथा स्थानीय परीक्षकों को 130 रूपए प्रतिदिन टीए/ डीए भी देय होगा।

22 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर मूल्यांकन केंद्र पर कार्य करने हेतु निर्देशों से अवगत कराया जायेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट5 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ6 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ8 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ9 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!