Connect with us

RATLAM

लौट के कमलनाथ घर को आए… शाह-नड्डा ने गणित लगाए… बिना शकर की खीर कौन खाए

Published

on

लौट के कमलनाथ घर को आए… शाह-नड्डा ने गणित लगाए… बिना शकर की खीर कौन खाए

कोई बुलाए तब तो जाएं… तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले बैठे रहे कमलनाथ, लेकिन न शाह ने घास डाली… न नड्डा ने बुलाया… बिचौलिए बात चला रहे थे, लेकिन गोटियां नहीं बिठा पा रहे थे… कमलनाथ अनाथ-से नजर आ रहे हैं…खुद समझ नहीं पा रहे हैं…न इनकार कर पा रहे थे और न ऐलान कर पा रहे थे…चौखट तक जाकर दरवाजा खुलने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे रहे…उधर बंद कमरों में शाह-नड्डा गणित लगा रहे थे… एक को जीमने बुलाएंगे सौ चले आएंगे…पहले के संभल नहीं पा रहे हैं…नयों के लिए कहां से थालियां लाएंगे…कमलनाथ आएंगे तो सौ-पचास लादकर लाएंंगे… सिंधिया आए थे तो सरकार गिराने की मजबूरी थी, लेकिन फिलहाल न कमलनाथ की जरूरत है, न ही उनसे कोई मोहब्बत है…केवल छिंदवाड़ा की एक लोकसभा सीट को पुख्ता करने के लिए कमलनाथ की जोखिम उठाना और उनसे जुड़ी कांग्रेस की पाप की गठरी को कंधे पर लादना न भाजपा के चाणक्य शाह को सुहाया और न नड्डा के गले उतर पाया…और फिर देश के दद्दू नरेंद्र मोदी ने भी टरकाया…इधर प्रदेश में भी हलचल मची…संदेश भिजवाया…कमलनाथ आना भी चाहेंगे तो भाजपाई उन्हें अपना नहीं पाएंगे और उन्हें अपना भी लेंगे तो उनसे लिपटे कांग्रेसियों के बोझ को अपनी गाड़ी में कैसे चढ़ाएंगे…प्रदेश के नेताओं ने समझाया…भाजपा यदि जोखिम पर दांव भी लगाएगी तो क्या हासिल कर पाएगी…मध्यप्रदेश में अगले पांच साल तक तो कांग्रेस नाम की जोखिम कोने में सिमटी पड़ी है… इस जोड़-तोड़ से यदि भाजपा एक राज्यसभा सीट और हासिल करने का गणित भी लगाए और यह विचार दिमाग मेें भी लाए कि कमलनाथ के आने से कई विधायक टूट जाएंगे और कांग्रेस की इकलौती राज्यसभा सीट भी हड़प जाएंगे तो यह सौदा भी महंगा पड़ेगा…क्योंकि जो विधायक आज दल बदलकर भाजपा में आएंगे, वे या तो अयोग्य होकर दोबारा चुनाव लडऩे के लिए भाजपा से टिकट की उम्मीद लगाएंगे और ऐसे में जिस तरह सिंधिया समर्थकों ने भाजपाइयों का हक छीना, उसी तरह नाथ समर्थक भी बरसों की भाजपा की निष्ठा से जुड़े कार्यकर्ताओं के हकों पर डाका डालेंगे…भाजपा के नेतृत्व में इतनी तो बुद्धि है ही कि वो एक कमलनाथ का साथ जुटाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को अनाथ नहीं करेगी…हालांकि राजनीति विचित्र होती है…यहां निष्ठा नहीं सौदे होते हैं…यहां सिद्धांत नहीं सफाए होते हैं… यहां मैत्री नहीं युक्ति होती है…यहां समूह का नहीं स्वयं का फायदा देखा जाता है…यहां अपने लिए दूसरों का गला काटा जाता है…सच तो यह है कि देश में राजनीति अब जुनून बन चुकी है…उसूलों के खून से रंग चुकी है…जो सर झुकाए उसे गुलाम बनाओ…जो अकड़े उसकी गर्दन काटकर लाओ…विपक्ष को पक्ष में लाओ…न बना तो देश को विपक्षविहीन बनाओ…यहां सत्ता के चटोरे नीतीश मौका ताड़ते हैं… अजीत पवार अपने चाचा को मिटाकर आगे बढ़ जाते हैं…अकड़ दिखाने वाले उद्धव दर-दर की ठोकरें खाते हैं…सारे के सारे मोदी की माला जपते नजर आते हैं… केजरीवाल जैसे नेता उलटा सातिया बनाते हैं तो उनके सपने में भी जेल की सींखचे नजर आती हैं… अब ऐसे में कमलनाथ यदि भाजपा की शरण में आने की जुगत भिड़ाएं तो इसे समय की समझदारी और वक्त की वफादारी ही कहा जाएगा… लेकिन गले लगाने वाला भी तो दिमाग लगाएगा…बिना शकर की खीर कौन खाएगा”

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट10 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ11 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ13 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ13 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!