Connect with us

झाबुआ

श्री ओमप्रकाश नागर का दुखद निधन, मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Published

on

श्री ओमप्रकाश नागर का दुखद निधन,
मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

झाबुआ । स्वर्गीय श्री घासीराम जी के सुपुत्र, सुभाष नागर के अनुज, शशांक (मोनू) नागर के पिताजी, विजय (पिंटू) अनमोल (पप्पू) के काकाजी श्री ओमप्रकाश नागर का श्रीजीशरण 20 फरवरी, मंगलवार को हो गया है।श्री ओमप्रकाश नागर सेवा निवृत्त शिक्षक होकर, विभिन्न धार्मिक एवं समाज में अपने सौम्य व्यवहार के लिये सबके चहेते रहे है। झाबआ नगर में श्री सत्यसाई सेवा समिति के फाउंडर सदस्यों के रूप में जाने जाते है । श्री सत्यसाई सेवा समिति में वे बरसों तक बाबा के एक अनन्य भक्त के रूप में विभिन्न सेवा गतिविधियों में सलग्न रहे है। वहीं एक सफल शिक्षक के रूप में भी उनकी सेवाओं को आज भी स्मरण किया जाता है। वे पिछले कुछ अर्से से बीमार चल रहे थे तथा हृदयरोग के चलते उन्हे इन्दौर ले जाता गया था जहां उनका आप्रेशन भी हुआ किन्तु उन्हे बचाया नही जासका ।  दोपहर 3 बजे से उनके नीज निवास, टीचर्स कालोनी से निकली श्री नागर की शवयात्रा में झाबुआ नगर के सभी समाज के लोगों ने भाग लिया। उनका अन्तिम संस्कार गेल टाउनशीप स्थित मुक्तिधाम पर उनके शशांक नागर मोनू ने मुखाग्नि दी । मुक्तिधाम पर उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्री नागर अपने पीछे, पत्नी, पुत्री, पुत्र एवं भरा-पुरा परिवार छोड गये है। श्री सत्यसाई सेवा समिति , नागर समाज, व्यापारी संघ, शिक्षक संघख् श्री गोवर्धननाथ ट्रस्ट, समाजिक महासंघ, अजाद साहित्य परिषद, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस वजा्रघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!