Connect with us

RATLAM

राज्‍य कोल्‍डचैन अधिकारी ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Published

on

राज्‍य कोल्‍डचैन अधिकारी ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

रतलाम 22 फरवरी 2024/राज्‍य कोल्‍ड  चेन अधिकारी श्री विपिन श्रीवास्‍तव द्वारा जिले के विरियाखेडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र पर विभागीय कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकरडीन मेडिकल कॉलेज डॉ. जितेन्‍द्र गुप्‍ताजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हाप्रतिनिधि राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री चौहानसर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्‍ल्‍युएचओ डॉ. रितेश बजाजसंभागीय समन्‍वयक एविडंस एक्‍शन श्री कपिल यतिपीएसएम विभाग डॉ. आनंद पाटीदारजिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोराजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरीलडीसीएम श्री कमलेश मुवेल  ,श्री मोहन कछावाबीएमओेबीईईबीपीएमबीसीएम एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में एडल्‍ट बीसीजी वैक्‍सीनेशन की तैयारियों के संबंध में ब्‍लॉक के कर्मचारियों द्वारा  किए गए सर्वे की रिपोर्ट का ऑनलाईन  टीबी विन साफटवेयर पर अपलोड करनेवेक्‍सीनेशन हेतु पात्र हितग्राही समूह की पहचान क‍र आवश्‍यक तेयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्दशित किया गया। बैठक में श्री विपिन श्रीवास्‍तव ने गर्भवती माताओं और बच्‍चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने एवं सभी प्रकार के कार्यो की रियल टाईम रिर्पोंटिंग करने की बात कही। उन्‍होने ब्‍लॉकवारकर्मचारीवार, स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों में उपलब्धियों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सुधारात्‍मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

 

इन्‍हे लगेगा टीबी से बचाव का  टीका

टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका हैपिछले 5 साल से टीबी मरीज के संपर्क में रहनेवाले लोगजिनका बीएमआई 18 से कम होस्‍वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोगस्‍वयं रिपोर्ट किए गए डायबीटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे ।

इन्‍हे नहीं लगेगा टीका

18 वर्ष से कम आयु के लोगटीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्‍यक्तिगंभीर रूप से बीमार बिस्‍तर पर रहने वाले व्‍यक्तिगर्भवती माताऐंस्‍तनपान कराने वाली माताऐंजिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा हैएचआईवीकैंसर इम्‍युनोसप्रेशन लोगदवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोगप्रत्‍यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में बीसीजी का वैक्‍सीनेशन नहीं किया जाएगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट9 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ10 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ12 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ13 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!