Connect with us

RATLAM

निजी विद्यालय वांछित जानकारी की प्रविष्टि वेबसाइट पर करेंगे********औद्योगिक विकास के लिए निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियाँ पूर्ण करें

Published

on

निजी विद्यालय वांछित जानकारी की प्रविष्टि वेबसाइट पर करेंगे

रतलाम 23 फरवरी 2024/ मध्यप्रदेश के समस्त अशासकीय विद्यालय फीस संबंधी कार्रवाई के लिए वेबसाइट की नवीन लिंक  https://dpimp.in पर जाकर अपना यूजर आईडी एक्टिवेट करेंगे। निजी विद्यालय का यूजर आईडी उनका डाइस कोड निर्धारित किया गया है। डिफॉल्ट पासवर्ड Fees@1234 है। प्रथम बार यूजर आईडी एक्टिवेट करने के उपरांत डिफॉल्ट पासवर्ड परिवर्तित करना होगाइसके बाद सभी निजी विद्यालय संबंधित विभिन्न जानकारी की प्रविष्टि वेबसाइट पर कर सकेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि निजी विद्यालय जो जानकारियां प्रविष्टि करेंगे उनके अंतर्गत विद्यालय की सामान्य जानकारी अद्यतन करने के उपरांत सत्यापित करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नियत की गई फीस संरचना की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगे। विद्यालय विगत वर्षों के ऑडिटेड लेखो की जानकारी मॉड्यूल पर उपलब्ध प्रारूप दो के अनुसार वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। ऑडिटेड लेखो में बैलेंस शीट प्राप्ति एवं भुगतान पत्रक आय व्यय शेड्यूल सहित अंकेक्षण प्रतिवेदन सम्मिलित होंगे।

निर्धारित प्रविष्टियां करने के उपरांत संबंधित विद्यालय निर्धारित प्रक्रिया फीस विभाग की आदेश के अनुसार ऑनलाइन जमा किया जाएगा। नियम 2020 के नियम के पालन में संबंधित विषयों के विनियमन हेतु प्रारूप के अनुसार 100 रुपए के गैर न्यायिक स्टांप पेपर पर आवश्यक वचन पत्र अपलोड करेंगे। निजी विद्यालय वेबसाइट पर आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या अथवा प्रक्रियात्मक जानकारी के लिए श्री आनंद मिश्रा भोपाल के मोबाइल नंबर 83191 29439 से संपर्क कर सकते हैं। विभाग द्वारा समस्त कार्रवाई सप्ताह में करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

औद्योगिक विकास के लिए निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवविक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियाँ पूर्ण करें

रतलाम 23 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेवविक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों में गति लाएं। सुनियोजित और सुव्यवस्थित ढंग से समस्त आयोजन किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अर्थात समिट के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिए निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को समिट का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के स्मार्ट सिटी कार्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवविक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की बहुत संभावनाएं हैं। इन्हें साकार किया जाएगा। आगामी एक और दो मार्च को उज्जैन की इन्वेटर्स समिट के आधार पर पूरे प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र के उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं प्रबल होंगी। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आमंत्रित करने के लिए यह समिट हो रही है।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंडस्ट्रियल समिट के बेहतर आयोजन के लिए अन्य संभावनाएं भी तलाशें। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राजा विक्रमादित्य न्याय के प्रतीक थे। विक्रमोत्सव में न्याय पर आधारित कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएं। होली के अवसर पर भव्य गैर का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि उज्जैन की कोठी पैलेस के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पैलेस को स्वावलंबी बनाएं। कॉन्फ्रेंस हॉलरूफटॉप रेस्टोरेंटसुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था भी प्लान करें। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मार्च को प्रातः 10: 30 बजे कालिदास अकादमीउज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवविक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेलाविक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण एवं वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है।

उज्जैन में उज्जयनी विक्रम व्यापार मेले के मुख्य आकर्षणों गैर परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणोंविभिन्न कम्पनियों के गैर परिवहन वाहनों एवं परिवहन वाहनोंगारमेन्टस एवं अन्य उपकरणों का उचित मूल्य पर विक्रय विशिष्ट व्यंजनों से संबंधित स्टॉल्स  शामिल हैं। सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम भी होंगे। मेले में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र और कुटीर एवं ग्रामोद्योग के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। उज्जयनी विक्रम व्यापार मेले के अंतर्गत ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड जोन का कार्यक्रम दशहरा मैदानव्यवसायिक दुकानेंऑटोमोबाइल्स झूला एवं फूड जोन पीजीबिटी मैदान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कालिदास अकादमी त्रिवेणी संग्रहालय एवं पॉलिटेक्निक मैदान में प्रस्तावित किए गए हैं। उज्जैन व्यापार मेला में भाग लेने वाले प्रमुख ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में प्रमुख रूप से महिंद्राटाटा मोटर्सहुंडईयामाहानेक्सारॉयल एनफील्डहीरोहोंडासैमसंगपैनासोनिकएचपी,डेल मारुति सुजुकी आदि शामिल हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट8 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ9 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ11 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ11 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!