Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट , वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री नागरसिंह चौहान , सांसद  गुमान सिंह डामोर ने 52 करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 132/33 केव्ही एआईएस सब स्टेशन ग्रिड अम्बाजा का भूमिपूजन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने 52 करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले म.प्र. पावर ट्रांसमिशन पैकेज 1 लिमिटेड एसपीव्ही 132/33 केव्ही एआईएस सब स्टेशन ग्रिड अम्बाजा के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करने के उद्देष्य से व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब का पक्के आवास का सपना साकार हुआ है। उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अनेकों योजनाओं से आमजन की परेशानियां दूर हो रही है। केन्द्र और राज्य सरकार ने क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा पक्के आवास सहित अनेकों योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होने से विकास नजर आता है। वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री नागरसिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु 21 विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं की स्वीकृति की मांग पर मंत्री श्री सिलावट ने स्वीकृति की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने कहा इस अम्बाजा ग्रिड के बनने से क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्या का समाधान होगा। इस ग्रिड को 6 माह में जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके निर्माण से बिजली के साथ सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा इस ग्रिड के निर्माण से सोंडवा और कट्ठीवाडा ब्लाॅक के 164 ग्रामों को लाभ मिलेगा। 8539 कृषि, 31075 गैर कृषि एवं उच्च दाब के 3 ऐसे कुल 39615 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। 5.5 एकड़ में इस ग्रिड का निर्माण होगा। उन्होंने कहा ढाई माह के भीतर क्षेत्र के विकास हेतु कई निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है जो क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर सिद्ध होंगे। इस अवसर पर उन्होंने जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट से अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक अरब 25 करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र का विकास हो रहा है। नर्मदा जल सोंडवा क्षेत्र में लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रम भयडिया, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया, सांसद प्रतिनिधि श्री विशाल रावत, श्री जयपाल खरत, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी सहित विद्युत वितरण कंपनी एवं जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन, गणमान्यजन आदि उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!