Connect with us

RATLAM

लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कमल का फूल रहेगा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जीत का संकल्प

Published

on

लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कमल का फूल रहेगा
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जीत का संकल्प

रतलाम, 28 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को नारायणी पैलेस में संपन्न हुई। इसमें लोकसभा प्रभारी महेन्द्र भटनागर, लोकसभा संयोजक किशोर शाह व विस्तारक शिवलाल पाटीदार ने मार्गदर्शन दिया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। लाभार्थी संपर्क प्रभारी प्रवीण सुराना एवं जिला महामंत्री निर्मल कटारिया मंचासीन रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में पार्टी किसे भी प्रत्याशी बनाए भाजपा का उम्मीदवार कमल का फूल रहेगा। सभी कार्यकर्ताओं ने जीत का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।


लोकसभा प्रभारी श्री भटनागर ने बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों को करणीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यालय, कॉल सेंटर, वाहन व्यवस्था, चुनाव सामग्री, प्रचार अभियान, सोशल मीडिया, बूथ प्रबंधन आदि सभी कार्यों के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाकर टीम वर्क से कार्य करने पर जोर दिया और विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। लोकसभा संयोजक श्री शाह ने कहा कि चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी जी का सबको राम-राम कहना है। रतलाम जिले से जुड़े लोकसभा सीट के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। पिछले चुनाव में भी झाबुआ और अलीराजपुर जिले में मिले वोटों के अंतर को रतलाम जिले ने खत्म कर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। आगामी लोकसभा चुनाव में भी यही क्रम जारी रखते हुए भाजपा को विजयी बनाना है। लोकसभा विस्तारक श्री पाटीदार ने इससे पूर्व कहा कि रतलाम लोक सभा सीट इन्दौर कलस्टर में शामिल है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जल्द ही इंदौर में कलस्टर की बैठक लेंगे, इसलिए जिले में सभी करणीय कार्य जल्द पूर्ण कर चुनावी तैयारी आरंभ की जाए। आरंभ में जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने पार्टी के पितृपुरूषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। संचालक जिला महामंत्री निर्मल कटारिया ने किया। आभार जिला महामंत्री संगीता चारेल ने माना।

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति का गठन –
रतलाम, 28 फरवरी । 
लोकसभा चुनाव हेतु प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिले में ज़िलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। इसमें महेन्द्र भटनागर लोकसभा प्रभारी, किशोर शाह लोकसभा संयोजक, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना सह संयोजक एवं लोकसभा विस्तारक शिवनारायण पाटीदार शामिल है।
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि समिति में चुनाव कार्यालय प्रभारी मनोज शर्मा एवं प्रवीण सुराना कॉल सेंटर हेतु सुनील सारस्वत, वाहन व्यवस्था हेतु बलवंत भाटी, प्रचार सामाग्री हेतु विवेकानन्द चौधरी, प्रचार अभियान हेतु अशोक पण्ड्या, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान के लिए सोमेश पालीवाल एवं शैतान सिंह पटेल, यात्रा व प्रवास के लिए जुबिन जैन एवं मीडिया प्रबंधन के लिए अरूण त्रिपाठी प्रभारी बनाए गए है। इसी प्रकार लालबहादूर पाटीदार एवं गोविन्द डामोर को बूथ स्तर कार्य, प्रवीण सोनी को संसाधन एवं प्रबंधन, कन्हैयालाल चौधरी को लेखा-जोखा, नितिन लोढा को न्यायीक प्रक्रिया व चुनाव आयोग से समन्वय, निर्मल कटारिया को मतगणना, दिनेश जायसवाल को आंकड़े, रजनीश जैन को दस्तावेजीकरण एवं शैलेन्द्र डागा को घोषणा पत्र प्रभारी बनाया गया है। प्रबंधन समिति में तुषार कोठारी आरोप पत्र, मधु शिरोड़कर वीडियो वेन, विनोद करमचंदानी प्रवासी कार्यकर्ता, संगीता चारेल लाभार्थी संपर्क, प्रहलाद राठौड़ सामाजिक संपर्क, राकेश पाटीदार युवा संपर्क, अनिता कटारिया महिला संपर्क, ओम बोरिया अ.जा. संपर्क, शंभू सिंह गणावा अ.ज.जा. संपर्क, श्रीकान्त डोसी झुग्गी झोपड़ी अभियान, जयवंत कोठारी व्यवसायिक एवं सामाजिक विशेष संपर्क, प्रद्युम्न मजावदिया साहित्य निर्माण विज्ञापन व मुद्रण एवं राजेन्द्र पाटीदार

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

प्रधानमंत्री श्री मोदी विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत रतलाम जिले के करोडों रुपए लागत के ढाई सौ से अधिक निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे 29 फरवरी को रतलाम सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे******जावरा विधानसभा क्षेत्र में 67 करोड रुपए से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण होगा*******नि:शुल्क कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण कार्यक्रम संपन्न*****पीसी एन्ड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत शहरी आशाओं का उन्मुखीकरण किया गया****उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 1 और 2 मार्च भोपाल, इन्दौर, उज्जैन सहित 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट का होगा भूमि-पूजन और लोकार्पण 74 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश////

Don't Miss

शारदा विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस*

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट7 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ8 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ10 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ11 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!