Connect with us

थांदला

अवैध कारोबार एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की रणनीति पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल

Published

on



जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन पर थांदला पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही

पुलिस कप्तान श्री पद्मविलोचन शुक्ल के जिला झाबुआ पदभार ग्रहण उपरांत क्राईम मिंटींग ली जाकर अवैध कारोबार एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की रणनीति अनुसार सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, सटटा, जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबीर सक्रिय किये गये । आज दिनांक 29.02.2024 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पेटलावद तरफ से स्विफ्ट मारूती कार क्रमांक GJ05JB0971 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर बेचने हेतु ले मेघनगर तरफ जा रहे है जिस पर थांदला पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर मुखबीर बताये कार को रोका तथा उसके बैठे व्यक्तियों को नाम पता पुछते अपना नाम दिलीप पिता सोहन डोडियार उम्र 32 वर्ष निवासी कसारबर्डी, रामप्रसाद पिता सुखराम डोडियार उम्र 19 वर्ष निवासी कसारबर्डी के होना बताया। तथा कार की तलाशी लेते कार के अन्दर 28 पेटी गोवा व्हीस्की एवं 14 पेटी बेगपाईपर इस प्रकार कुल 362.88 बल्क लीटर शराब किमती 248640  रूपये एवं स्विफ्ट मारूती कार क्रमांक GJ05JB0971 किमती 650000 रूपये की जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर  आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । 
उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि महेश भामदरे ,सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, आरक्षक 595 सत्येन्द्र, आरक्षक 275 मानव की मुख्य भूमिका रही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!