Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर –  गुमसुदा बालिका चाँदपुर मे मिली , पुलिस ने घर वालों का पता कर सही सलामत पहुंचाया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

अलीराजपुर – कस्बा चाँदपुर में एक बालिका उम्र करीबन 10-11 साल कि मिली जिसको कस्बे वाले थाना चाँदपुर लेकर आए जिससे प्रआऱ. 166 प्रताप द्वारा उसका नाम पता पुछते अपना नाम नही बता पा रही थी केवल भाभरा के पास उसका घऱ होना बता रही थी जिस पर थाना प्रभारी उनि. योगेन्द्र सिंह सोजतिया द्वारा सउनि. यंशवंत पाटीदार एवं मआर. 517 प्रियंका को उक्त बालिका को लेकर कस्बा चाँदपुर में उसके माता पिता परिजनों की तलाश हेतु भेजा गया लेकिन उसके माता पिता का कोई पता नही चलने से थाना प्रभारी चाँदपुर उनि. योगेन्द्र सिंह सोजतिया द्वारा हालात से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करवाया गया पश्चात श्रीमान पुलिस अधी. महो. के निर्देशन एंव , एस.डी.ओ.पी. अलीराजपुर के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर सउनि. यशवंत पाटीदार, प्रआर. 330 आजाद सिंह, मआर. 517 प्रियंका को उक्त बालिका उम्र करीबन 10-11 साल को लेकर भाभरा हेतु मय शास. वाहन के रवाना किया गया, सउनि यशवंत पाटिदार द्वारा थाना भाभरा पहुच कर उक्त बालिका के परीजनो की तलाश हेतु थाना भाभरा थाना प्रभारी को अवगत करवाया बाद सउनि. अमर सिंह जुनवाल और प्रआर. 51 महेश खिमुर की सहायता लेकर उक्त बालिका के माता-पिता परिजनों की तलाश करते कस्बा भाभरा में भ्रमण करते, पतारसी करते उक्त बालिका की पहचान नाम बावी पिता चिमलिया हटिला उम्र 10-11 साल नि. ग्राम अगरन चौकि आमखुट थाना कठ्ठीवाडा का होना पता चलने से सउनि यशवंत पाटीदार हमराह बल के बालिका को लेकर ग्राम अगरन चौकी आमखुट थाना कट्ठीवाडा पहुचे जहाँ उक्त बालिका की पहचान बाबी पिता चिमलिया हटिला के रूप में उसके बडे पापा रेमला पिता वेरसिंह हटिला उम्र 40 साल नि. अगरन पटेल फलिया चौकी आमखुट थाना कठ्ठीवाडा ने अपनी भाई चिमलिया की लडकी बावी अपनी भतिजी होना बताया जिसने बताया कि बालिका बावि गुजरात अपने माता पिता के साथ ग्राम जायवा जिला धरोन गुजरात गई थी, जहाँ से बालिका बावि बिना बताए कही चली गई थी । उक्त बालिका को उसके बडे पापा रेमला व अन्य परिजनो को विधिवत सुपुर्द किया । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी चाँदपुर उनि. योगेन्द्र सिंह सोजतिया, सउनि यशवतं पाटीदार, प्रआऱ. 330 आजाद सिंह, प्रआर. 166 प्रताप, मआर. 517 प्रियंका थाना चाँदपुर व सउनि अमर सिंह जुनवाल प्रआर. 51 महेश थाना आजाद नगर का विशेष योगदान रहा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ16 mins ago

संकल्प ग्रुप द्वारा आयोजित ’हमारी संस्कृति हमारा मान’ निशुल्क’संजा बाईसा बनाने’ की विश्व स्तरीय ऑन लाइन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन ।

झाबुआ32 mins ago

*आचार्य श्री के दर्शन वंदन कर पूछी कुशलक्षेम..

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – बड़े सहाब भाभरा मे पकडाया सट्टा , दो आरोपी पर मामला भी दर्ज , दोनों पार्टियों के विरोध के बाद भी क्यों नहीं हटा पा रहे विवादित भाभरा वाले सहाब को ।

झाबुआ18 hours ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ18 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!