Connect with us

RATLAM

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना जावरा में 55 जोड़े वैवाहिक बंधन में बधे*****सफलता की कहानी – जिला चिकित्‍सालय में कूल्‍हे का ऑपरेशन किया गया कालूराम को मिला आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ मिला

Published

on

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना

जावरा में 55 जोड़े वैवाहिक बंधन में बधे

रतलाम /  लोकतंत्र में जनता के हित के कार्यो को करने की जिम्मेदारी शासन व जनप्रतिनिधियों की होती है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस जिम्मेदारी को बेहतर निभाते हुए जन्म से लेकर अंतिम समय तक की योजना बनाई है।विवाह भी जीवन का एक अंग है।सामूहिक विवाह आयोजन में सामाजिक समरसता का उदाहरण देखने को मिलता है।

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जिले का पहला जावरा जनपद पंचायत द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना आयोजन में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाईजिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़जावरा व पिपलौदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुक्मण हेमराज हाड़ाश्री योगेंद्रसिंह सोलंकीजिलाधीश श्री भास्कर लाक्षाकारसीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। आयोजन में  55 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।

डॉ. पांडेय ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में राजनैतिक व सामाजिक मतभेद नही होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने आमजन को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा विवाह जैसे कार्यो को भी जिम्मेदारी से किया है। आपने नवयुगलों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य से ही जीवन सफल हो जाता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने नव युगलों को आपसी सामजंस्य से जीवन निर्वाह की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री धाकड़जनपद अध्यक्ष श्री सोलंकीजावरा जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अलका हरिओम शाहसीईओ श्री वैष्णव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनपद पंचायत जावरा के सीईओ श्री बलवंत नलवाया ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के 55 जोड़ो का धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न किया गया। शासन की योजना अनुसार सभी कन्या के बैंक खाते में 49 हजार रु की राशि जमा की गई। भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय परिसर जावरा में आयोजित विवाह आयोजन में उल्लास का वातावरण थाजिसमे वर व वधु पक्ष से बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक डॉ पांडेय व समाज ने उनकी ओर से सभी वर वधुओं को उपहार भेंट प्रदान की।

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष अलका हरिओम शाहश्री राजेश शर्माश्री मुकेश बग्गड़श्री अमित पाठकश्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ाश्री महेंद्र सिंह दादूश्री मुकेश मोगराश्री नंदकिशोर महावरसांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरीश्री हेमराज हाड़ापार्षद श्री सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकीश्री दशरथ कसानीयश्री अनिल मोदीपिंकी सोनू यादवश्री शिवेंद्र माथुरश्री लोकेंद्र सिंहश्री अभय कोठारीएसडीएम राधा महंततहसीलदार श्री संदीप इनवेसीएमओ दुर्गा बामनियासीईओ पिपलौदा पलक अग्रवालनायब तहसीलदार हेमलता डिंडोरश्री वैभव जेनपंचायत अधिकारी श्री गणेश जोशीश्री पी.सी. मालवीय,श्री शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारीसरपंच व गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र दीक्षित व आभार एसडीएम  महंत ने माना।

सफलता की कहानी –

जिला चिकित्‍सालय में कूल्‍हे का ऑपरेशन किया गया

कालूराम को मिला आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ मिला

रतलाम/ आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत  जिला चिकित्‍सालय रतलाम में पार्शल हिप रिप्‍लेसमंट ऑपरेशन करने में सफलता  मिली है । ग्राम गडावदिया  तहसील रावटी  जिला रतलाम के कालूराम पिता नंदाजी के परिवारजनों ने बताया कि कालूराम जी बाथरूम जाते समय अचानक गिर गए  जिसके कारण शुरूआत में घर के  सदस्‍यो ने इसे साधारण चोट समझा औैर आसपास के चिकित्‍सकों से इलाज कराया।

स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ना मिलने के कारण उन्‍होने सरकारी अस्‍पताल में कालूराम की जांच कराई तो डॉ. अभिनव जैन और डॉ. भरत निनामा ने जांच कर बताया कि हडडी में ऑपरेशन कराना जरूरी  है। इस पर कालूराम को  सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहॉ  उनका पार्शल हिप रिप्‍लेसमंट की सर्जरी जिला चिकित्‍सालय के ट्रॉमा सेंटर में  अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत निनामाअस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव जैनएनस्थिीशिया विशेषज्ञ डॉ. महेश मौर्यनर्सिग  ऑफिसर मोनिका एवं टीम द्वारा की गई।

सर्जरी के बाद उनके परिवार के सदस्‍यों ने जिला चिकित्‍सालय की टीम एवं सरकार को धन्‍यवाद दिया है। सिविल सर्जन  डॉ. एम.एस. सागर ने चिकित्‍सकों एवं स्‍टॉफ को संवेदनशील रहकर सवाऐं प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं व्‍यक्‍त की है। कालूराम का संपर्क नंबर 9755777067 है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!