Connect with us

RATLAM

स्वीप के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा निर्धारित की गई बैठक लेकर नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री वैष्णव ने दिए निर्देश*****7 मार्च को साड़ी वाकथान का आयोजन

Published

on

स्वीप के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा निर्धारित की गई

बैठक लेकर नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री वैष्णव ने दिए निर्देश

रतलाम 06 मार्च 2024/आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों के लिए रूपरेखा निर्धारित की गई है जिसके तहत वृहद गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विगत दिनों आयोजित बैठक में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हासहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या आदि उपस्थित रहे।

बैठक में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय कार्यालयों के पत्राचार में मतदान संबंधित स्लोगन अंकित किए जाएंगे। गतिविधियों के आयोजन में सहभागिता हेतु सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों को शामिल किया जाएगा। स्वीप आइकॉन के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मेडिकल कॉलेज रतलाम में छात्रों तथा स्टाफ के लिए विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। शासकीय चिकित्सालयमेडिकल कॉलेज तथा अन्य शासकीय संस्थाओं के पत्राचार में मतदाता जागरूकता के संदेश को लिखा जाएगा। ट्रांसजेंडर मतदाता की सहभागिता बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे। सभी विभागों में गतिविधियां आयोजित करने के लिए पूर्व विधानसभा निर्वाचन की भांति दिवसवार कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रो को चिन्हित करके उक्त केंद्रों के लिए विशेष रणनीति के अनुसार मतदान प्रतिशत अधिकतम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता के संदेश डिस्प्ले किए जाएंगेपेट्रोल पंप और राशन की दुकान और टोल प्लाजा तथा अन्य दुकानों पर जागरूकता संदेश फ्लेक्स डिस्प्ले किए जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाएगा। समस्त आयोजनों की नियमित रिपोर्टिंग तथा चयनित फोटोग्राफ नियमित रूप से शेयर किए जाएंगेकैंपस एंबेसडर की वर्कशॉप आयोजन होंगे।

बताया गया है कि मतदाता जागरूकता की दृष्टि से संबंधित विभागों को सप्ताह में दो कार्य दिवस में विशेष आयोजन करना तथा गतिविधियों का नियमित संचालन करना आवश्यक होगा। विभागवार दिवस भी तय किए गए हैंइसके अंतर्गत सोमवार को सामाजिक न्यायखेल विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्थानीय निकाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को महिला एवं बाल विकासस्वास्थ्य तथा सामाजिक न्यायबुधवार को उच्च शिक्षाजिला व्यापार उद्योग केंद्र तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीशुक्रवार को महिला बाल विकास विभागस्वास्थ्यजनजाति कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं शनिवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रउच्च शिक्षाखेल विभागजनजाति कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मार्च को साड़ी वाकथान का आयोजन

रतलाम 06 मार्च 2024/रतलाम में मार्च को साड़ी वाकथान का आयोजन किया जाएगा। संस्कृतिहस्तशिल्प तथा ग्राम उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार साड़ी वॉकथान स्थानीय गुलाब चक्कर से शाम 4-00 बजे प्रारंभ होकर कालिका मातासेंट जोसेफ स्कूलजिला पंचायत होकर पुनः गुलाब चक्कर पर पहुंचकर समाप्त होगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!