झाबुआ- शहर में विभिन्न संचार कंपनियों द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए शहर की रोडो को ,फुटपाथों को मनमाने तौर पर खौदा जा रहा है इसमें विशेष रूप से एयरटेल कंपनी द्वारा इस खुदाई के दौरान उत्कृष्ट रोड के किनारे बनाई गई, फुटपाथ पर मनमाने तौर पर खुदाई की गई और कई जगह पर खुदाई करने के बाद कंपनी के ठेकेदारों द्वारा फुटपाथ पर लगे पावर्स को यहां वहां फेंका गया । कुछ स्थानों पर पेवर्स पुन: लगाए गए । लेकिन इसी बीच कलेक्टर कार्यालय के गलियारो में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या एयरटेल कंपनी ने केबल डालने के लिए, खुदाई कार्य के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली है या नहीं ।
जानकारी अनुसार दूरसंचार कंपनी एयरटेल कंपनी द्वारा अपनी ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए ,शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 3.9 किलोमीटर खुदाई कार्य किया जाना है । इस हेतु कंपनी द्वारा विधिवत रूप से जिला प्रशासन से इस खुदाई कार्य के लिए अनुमति ली है या नहीं यह जांच का विषय है । सूत्रों के अनुसार किसी भी दूरसंचार कंपनी को खुदाई कार्य के लिए सर्वप्रथम जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से अनुमति लेना होती है । जिसमें आवेदन जिला प्रशासन को देने के बाद संभवत: आवेदन नगरी क्षेत्र में होने पर ,नगरपालिका के पास व ग्रामीण क्षेत्र में.होने पर पंचायत के पास, एनओसी के लिए जाता है । एनओसी मिलने के पश्चात संभवत: विधिवत रूप से जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए अनुमति प्रदान की जाती है । लेकिन जानकारी अनुसार एयरटेल कंपनी द्वारा सीधे ही नगर पालिका से इस खुदाई कार्य के लिए एनओसी प्राप्त की है और संभवत नगर पालिका द्वारा नियम अनुसार राशि भी जमा की गई है । वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय के गलियारों में यह चर्चा को सुनने को मिल रही हैं कि कंपनी द्वारा अनुमति हेतु कोई भी आवेदन नहीं आया है । सिर्फ नगर पालिका से एनओसी प्राप्त कर शहर की रोडो को खोदा जा रहा है और खोदने के पश्चात रोडो को मूल रूप में यथावत स्थिति में नहीं किया जा रहा है । हां या जरूर है कि कंपनी के ठेकेदार द्वारा कुछ जगह पर फुटपाथ पर पुन: पेवर्स लगाए गए हैं लेकिन जहां पर रोड को काटा गया , उस रोड को पुन: बनाया नहीं गया है उसे बेहाल स्थिति में छोड़ दिया गया है । जब हमने नगर पालिका के इंजीनियर से इस संबंध में चर्चा की , तो उनका कहना है कि नगरपालिका द्वारा एयरटेल कंपनी को 3.9 किलोमीटर खुदाई कार्य के लिए एनओसी दी है । वही प्रभारी सीएमओ का कहना है कि हमने सिर्फ एनओसी दी है अनुमति नहीं दी है । प्रश्न यह है कि अगर जिला प्रशासन द्वारा एयरटेल कंपनी को खुदाई कार्य के लिए अनुमति नहीं दी है । सिर्फ नगरपालिका द्वारा एनओसी दी गई है , तो एनओसी के आधार पर कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए…? कया जिला प्रशासन की अनुमति का कोई औचित्य नहीं है…?
नपा द्वारा एयरटेल कंपनी को खुदाई कार्य के लिए एनओसी दी है । अनुमति नहीं दी है ।
संजय पाटीदार, प्रभारी सीएमओ, नपा परिषद, झाबुआ ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।