Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – ग्राम पंचायत झायड़ा अंतरवेलीया सीमा पर पुलिया निर्माण मे हो रहे घटिया निर्माण को लेकर जनपद पंचायत सदस्य गंगा भूरिया ने उठाई आवाज , उच्च स्तरीय जांच की मांग ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खवर ✍️

फोटो
ग्राम पंचायत झायड़ा अंतरवेलीया सीमा पर पुलिया निर्माण मे हो रहे घटिया निर्माण का वीडियो

झाबुआ – ग्राम पंचायत झायडा अंतरवेलिया सीमा पर पुलिया निर्माण मे गड़बड़ी का मामला सामने आया , वहाँ के सक्रिय जनपद सदस्य गंगा धनसिंह भूरिया ने बताया की जनपद छेत्र अंतरवेलिया की पंचायत ग्राम झायड़ा मे मनरेगा के तहत करीब 22 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण हो रहा है , जिसमे अभी से दरारे पड़ने लगी है , मे स्वयं ज़ब यह जानकारी पाकर वहाँ पहुंचा तो मेरी उपस्थिती मे ही दरारो मे सीमेंट डाल कर उसे दबाने का कार्य चल रहा था , ज़ब नवीन पुलिया निर्माण हो रहा तो उसमे दरारे कैसे आई ज़ब मेने वहाँ पड़े रेत गिट्टी के ठेर को भी देखा तो उनकी हालत देख यह अंदाजा लग गया की पुलिया निर्माण मे घटिया सामग्री का उपयोग पैसे कमाने की लालच से हुआ है , इसमें सम्मलित कर्मचारी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने ये तक नहीं सोचा की यदि घटिया निर्माण रथ पुलिया यदि किसी वजह से ध्वस्त हुआ तो उससे होने वाली हानि का जिम्मेदार कौन होगा , मे मेरे जनपद छेत्र मे ऐसे घटिया निर्माण कार्य को होने नहीं दूँगा , मेने इसकी उच्च स्तरीय जांच की माग की है एवं जिला पंचायत सीईओ मेडम को जाकर वास्तविक हकीकत एवं नव निर्मित पुलिया के फोटो वीडियो दिखाकर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया था , उनके द्वारा वहाँ एक टीम भेजी गईं थी जिन्होंने पुलिया निर्माण की सही हकीकत न बताते हुए सिर्फ लीपापोती कर कार्य को सही बता दिया , यदि इसकी उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई गईं तो मे जिला कलेक्टर कार्यलय पर सभी जनपद छेत्र वासियो के साथ धरना दूँगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!