Connect with us

RATLAM

जब तक सूरज चांद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा माधवराव सिंधिया अमर रहे अमर रहे के नारों से गूंजा मंडी प्रांगण*

Published

on

जब तक सूरज चांद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा माधवराव सिंधिया अमर रहे अमर रहे के नारों से गूंजा मंडी प्रांगण*

सिंधिया फैंस क्लब रतलाम जिला व शहर के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व केंद्र मंत्री भारत सरकार कैलाशवासी श्री मंत महाराज माधवराव जी सिंधिया की 79 वीं जन्म जयंती के अवसर पर स्व. माधवराव  सिंधिया कृषि उपज मंडी रतलाम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर मुख्य रूप से मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य निमिष व्यास एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास पार्षद .हितेश कामरेड मधु शिरोड़कर. प्रभु नेका.महेश व्यास. सिंधिया फैंस क्लब जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार जायसवाल, शहर अध्यक्ष विक्रम लोहिया, भगत करमैया, विवेक लोहिया डॉ  ईश्वर  बोराणा नवीन व्यास पूर्व पार्षद सत्यजीत भट्ट सुधांशु व्यास वैभव व्यास नरेंद्र राठौड़ दीपेश ओझा  रवि पालीवाल .महावीर सिंह सोनगरा, पंकज चतुर्वेदी,मदन सोनी. कांतिलाल प्रजापत,राजेश दिनेश गुर्जर .दीपक शर्मा कर्णधार,अजय खंडेलवाल, सतीश सोनी, भरत करमैया सतीश श्रीवास्तव विवेक लोहिया विशाल शर्मा लाखन टोंक शेखावत,महेंद्र सिंह जाट  ,कालूसिंह मंडी हमाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भाटी जी बैराग,राज श्री वास्तव आनंदीलाल राठौड़ राजू सिरोलिया. सुधानषु व्यास. राजेश कर्णधार. मदन मालवीय. अमित गोस्वामी. रुपेश मागरोल.प्रशात व्यास. उमेश पाटीदार.भरत कुमावत .दिलीप शर्मा. राजेंद्र बिरवाल.बाबू लाल .राजेंद्र जाट आलोक चमन मारू , नरेंद्र सिंह राठौड़ आदि पार्टी पदाधिकारी  उपस्थित  रहे |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

एयरपोर्ट निर्माण 16 माह में पूर्ण कर ग्वालियर ने तेजी से कार्य का उदाहरण प्रस्तुत कियाः प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 अन्य हवाई अड्डापरियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी किए रतलाम जिले के 664 हितग्राही 14 करोड़ 52 लाख रुपए अनुग्रह सहायता राशि से लाभान्वित*******मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 मार्च को करेंगे केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ 13 मार्च तक संबंधित ग्रामों में आयोजित होंगे जल जागरूकता कार्यक्रम*****

Don't Miss

बूथ गौरव सम्मान समारोह रतलाम के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में एक लाख पार का संकल्प पूरा करेंगे – मंत्री चेतन्य काश्यप विधानसभा चुनाव में जैसा कार्य कर लोकसभा चुनाव भी जिताएं – मंत्री नागर सिंह चौहान कार्यकर्ताओं का ऐसा सम्मान हर जिले और विधानसभा में होना चाहिए – लोकसभा प्रत्याशी अनिता चौहान

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!