Connect with us

RATLAM

महिलाओं को शक्ति स्वरूपा माना गया है जहां उनकी पूजा होती है, वही दूसरी तरफ कन्या जन्म के पहले ही उनको कोख मैं मार दिया जाता है- पुष्यमित्र भार्गव्ह  ।********** आवश्यकता इस बात की है की हम लड़कियों को शिक्षित करे खासकर गांव की ताकि उनका शक्तिकरण हो सके- जीतू जिराती । *********** महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक मनुष्य बनाती है- समशेरसिंह******* भारती सोनी को शक्ति मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

Published

on

महिलाओं को शक्ति स्वरूपा माना गया है जहां उनकी पूजा होती है, वही दूसरी तरफ कन्या जन्म के पहले ही उनको कोख मैं मार दिया जाता है- पुष्यमित्र भार्गव्ह  ।

आवश्यकता इस बात की है की हम लड़कियों को शिक्षित करे खासकर गांव की ताकि उनका शक्तिकरण हो सके- जीतू जिराती ।

महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक मनुष्य बनाती है- समशेरसिंह

भारती सोनी को शक्ति मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

झाबुआ । नगर के संकल्प ग्रुप की प्रमुख श्रीमती भारती सोनी को उनकी साहित्य के साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य को लेकर वुमन्स प्रेस क्लब  द्वारा महिला दिवस के अवसर पर शक्ति मीडिया अवार्ड देकर उनका इन्दौर प्रेस क्लब में आयोजित गरीमामय समारोह में सम्मान किया गया । सम्मान प्राप्त करने के बाद नगर लौटी श्रीमती सोनी ने बताया कि लगातार सात वर्ष से आयोजित इस आयोजन में इस मर्तबा प्रदेश की अपने क्षेत्र में अपने हुनर के दम पर अपने नाम सफलता की कहानी लिखने वाली 11 आदिवासी अंचल की महिला शक्तियों को शक्ति अवार्ड से नवाजा गया साथ ही प्रदेश की चुनिंदा महिला पत्रकारों को एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी कुल 41 महिलाओं का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया ।
श्रीमती सोनी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वुमंस प्रेस क्लब म. प्र. द्वारा 9 मार्च शाम 5.00 बजे से गांधी हॉल परिसर इंदौर  में मीडिया शक्ति अवार्ड  समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को मीडिया शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हे भी इस अंचल में उनकी सेवाओं को देखते हुए सम्मान प्राप्त हुआ यह सम्मान निश्चित ही इस अंचल के लिये गौरव का विषय है।

अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लगातार पिछले आठ सालों से शक्ति सम्मान का आयोजन किया जा रहा है, इस बार भी महिला दिवस के अवसर पर इंदौर के प्रेस क्लब द्वारा गांधी हाल में सफल आयोजन किया गया जिसमें अपनी प्रतिभा से अपने नाम सफलता की कहानी लिखने वाली आदिवासी अंचल की महिलाओं सहित 41 महिला पत्रकारों को शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
शक्ति समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव्ह  ने कहा कि हमारे यहां महिलाओं को शक्ति स्वरूपा माना गया है जहां उनकी पूजा होती है वही दूसरी तरफ कन्या जन्म के पहले ही उनको कोख मैं मार दिया जाता है ये दोहरापन बंद होना चाहिए। विशेष अतिथि भाजपा की महामंत्री कविता पाटीदार,प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिव्या गुप्ता, युवा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, वरिष्ठ पत्रकार डॉ जयराम शुक्ल और आयुषी देशमुख थी।
इस मौके पर जीतू जिराती ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए,यही वजह है कि सांसद रही और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मभूषण सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ तक महिलाओं की लंबी श्रृंखला है। उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम लड़कियों को शिक्षित करे, खासकर गांव की महिलाओं को, ताकि उनका शक्तिकरण हो सके। मधु वर्मा विधायक ने कहा कि पत्रकारिता मैं उच्च पदों पर महिला पत्रकार और संपादकों की संख्या गिनी चुनी है और हिंदी पत्रकारिता मैं उन्हें उतना सम्मान नही जितना अंग्रेजी की पत्रकारिता करने वाली महिलाओं का। वरिष्ठ पत्रकार श्री समशेरसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक मनुष्य बनाती है। कलाएं संवाद करती है, संवाद ही देश और समाज को आगे ले जाने का सामथ््र्य रखती है। उन्होंने सभी सम्मानित महिला पत्रकारों को बधाई दी।
ज्ञातव्य है कि इन्दौर में गांधी हाल में आयोजित इस समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती एवं दिल्ली से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार श्री समशेर सिंह ,ं प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय द्वारा किया गया । आयोजन में विशिष्ठ अतिथियों के रूप  में श्री पुष्यमित्र भार्गव महापौर, इंदौर नगर निगम, श्री मधु वर्मा विधायक राऊ, इंदौर,श्री गोलू शुक्ला विधायक क्षेत्र-3, इंदौर, श्री जीतू जिराती प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा, श्री योगेंद्र महंत अध्यक्ष, विश्व ब्राह्मण संघ,डॉ. आयुषी उदयसिंह देशमुख  समाजसेवी, श्री अक्षय कांति बम कांग्रेस नेताश्रीमती प्रतीक्षा नय्यर मालवी भाभी फेम उपस्थित रहे ।
श्रीमती भारती सोनी को उक्त पुरस्कार एवं सम्मान मिलने पर उपस्थित सम्माननीय अतिथियों द्वारा उन्हे करतल ध्वनि के बीच बधाईया दी गई। झाबुआ जिले की विभिन्न सामाजित,साहित्यीक एवं धार्मिक संस्थाओं सामाजिक महासंघ, व्यापारी संघ, पेंशनर्स एसोसएिशन, आजाद साहित्य परिषद, स्वर्णकार समाज झाबुआ, राजवाडा मित्र मंडल, गायत्री शक्ति पीठ, गुड मार्निंग क्लब झाबुआ, रिटायर्ड गु्रप मध्यप्रदेश गा्रमीण बेंक, अखिल भारतीय गा्रहक पंचायत, अभिव्यक्ति परिवार, पतंजलि योग समिति, जिला योग समिति, अरोरा समाज, जैन श्रीसंघ, आदि ने श्रीमती सोनी को बधाईया दी है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने किया मुख्यमंत्री डॉ. यादव से आग्रह हुकुमचंद मिल की तर्ज पर कराए रतलाम सज्जन मिल के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान

Don't Miss

एयरपोर्ट निर्माण 16 माह में पूर्ण कर ग्वालियर ने तेजी से कार्य का उदाहरण प्रस्तुत कियाः प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 अन्य हवाई अड्डापरियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी किए रतलाम जिले के 664 हितग्राही 14 करोड़ 52 लाख रुपए अनुग्रह सहायता राशि से लाभान्वित*******मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 मार्च को करेंगे केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ 13 मार्च तक संबंधित ग्रामों में आयोजित होंगे जल जागरूकता कार्यक्रम*****

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट5 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ6 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ8 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ9 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!