Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत उदयगढ़ , जोबट और खट्टाली मंडल में आयोजित हुआ कार्यक्रम , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने किया सम्भोधित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश विदेश में भारत ने जो साख बनाई है वह उभरते हुए भारत का प्रतिक है आज विश्व भारत का लोहा मान रहा है और भारत विश्व पटल पर एक ताकतवर देश के रूप में उभरा है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना तय है, कांग्रेस हताश और निराश है और उसके बड़े बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है क्योंकि उन्हें इस बात का विश्वास है कि देश का विकास नरेंद्र मोदी ही कर सकते है, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतकर एक रिकार्ड बनाने वाली है और रतलाम लोकसभा चुनाव में भाजपा रिकार्ड मतो से विजय होगी। यह बात वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान ने बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत जोबट में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान, लोकसभा संयोजक किशोर शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल, सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत, विस्तारक कल्याणसिंह डामोर, भाजपा नेता कमरू अजनार भी मंचासीन थे। बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत भाजपा ने ग्राम उदयगढ़, जोबट और खटटाली में कार्यक्रम आयोजित किया था , भाजपा प्रत्याशी ने लिया जीत का आशीर्वाद , खटटाली में आयोजित बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता चौहान ने कहा कि मै भी आप ही की तरह कार्यकर्ता हु हम सब मिलकर जिले को विकास की और ले जाएंगे। अनीता चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो लक्ष्य बूथ स्तर पर हमे दिया है कि हर बूथ पर 10 प्रतिशत अधिक मतदान करते हुए अधिक से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में कराना है। अनीता चौहान कार्यक्रम के पश्चात भगवान चारभुजा के मंदिर में पहुंची जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर उनसे अपनी जीत का आशीर्वाद लिया ।

कटवाड के कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल
भाजपा जिला कार्यालय पर गुरूवार को सुबह कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उनका स्वागत वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने पुष्पमाला और दुपटटे पहनाकर स्वागत किया। ग्राम कटवाड़ के पटेल कमी डावर, उप सरपंच नरेश तोमर, उषान डावर, भारत डावर, परसात भाई, राजू डावर, हिम्मत धारवे, कमलू वास्केल, परभू वास्केल, राजू रावत, शैलेष मंडलोई, रतनदास महाराज, माकू डावर, रीतू डावर और विठठल तोमर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!