Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – विधानसभा सत्र के दौरान जोबट विधायक सेना पटेल ने की थी मांग , 2 करोड से अधिक लागत से बनेगा ग्राम कनवाडा में 3.15 एम.वी.ए. सब स्टेशन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जोबट विधायक सेना महेश पटेल चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार विकास कार्यो को लेकर लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रही है । स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा, सडक आदी कार्यो के लिये वे लगातार सरकार से मांग करती एवं उन्हे पुरा करती दिखाई देती है । जानकारी अनुसार विगत विधानसभा सत्र के दौरान जोबट विधानसभा के ग्राम कनवाडा एवं आसपास के गांवों में बिजली की समस्या को लेकर विधायक पटेल ने सब स्टेशन की मांग की गई थी, जिसे स्वीकृती मिल गई है । मध्यप्रदेश पश्चिमी विद्युत केन्द्र के पत्र क्रमांक एमडी/डब्लुजेड/08-03/4000 अनुसार अब विधानसभा जोबट के ग्राम कनवाडा में 02 करोड 15 लाख रूपये की लागत से 3.15 एम0वी0ए0 33/11 केव्ही उपकेन्द्र एक नवीन सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। जिसमें 02 किमी 33 केव्ही लाईन एच बीम पर, 8 किमी 33 केव्ही लाईन पी0सी0सी0 पर तथा 05 किमी 11 केव्ही लाईन पी0सी0सी0 पर शामिल है । उक्त मांग पुरी होने पर विधायक सेना महेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया है। विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की ग्राम कनवाडा में बनने जा रहे इस सब स्टेशन निर्माण के चलते आसपास के समस्त गांवों में अघोषित बिजली कटोती, वाल्टेज समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगा । साथ ही किसानों को खेती करने में परेशानीयों का सामना नही करना पडेगा । उन्होंने बताया की कनवाडा की भोगोलिक बसाहट के कारण आये दिन बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण अत्यधिक परेशान थे, कई फलिये तो वर्षो से अंधेरे में रहने को मजबुर थे ऐसे में इस सब स्टेशन निर्माण के चलते अब इन्हे बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी । उन्होंने कहा की मेरा प्रयास पुरी विधानसभा के एक एक कोने की हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है और किया जाता रहेगा मै मेरे क्षेत्रवासीयों के विकास के लिये हर सभंव प्रयास करूगी , अधिकतर हमने देखा है की चुनाव से पहले नेता कई वादे करते है, लेकिन वही हमने देखा है की चुनाव से पहले भी विधायक सेना पटेल व उनका परिवार जनता की सेवा के लिये तत्पर रहता था और अब चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद भी लगातार वे विकास कार्यो में जुटी रहती है । वही देखने मे यह भी आया है की विधायक बनने के बाद भी कई काम वो अपने नीजि खर्चे से करवा रही है, जिसमें सडक, बिजली तो पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता करती दिचाई देती है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट16 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ17 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ20 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!