लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्य की सीमा की अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित
झाबुआ 16 मार्च 2024। 16 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्य की सीमा से लगे जिलों के पुलिस अधिकारियो के बीच अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई । बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा झाबुआ जिले की पृष्ठभूमि एवं गुजरात एवं राजस्थान राज्य की सीमा से लगे नाकाबंदी स्थलों का विस्तृत रूप से विश्लेषण कर सभी को अवगत करवाया गया। साथ ही नाकाबंदी स्थालों पर सूक्ष्मता से चैकिंग किए जाने के बारे में बताया गया। झाबुआ जिले को वान्टेड गुजरात, राजस्थान एवं जिला आलीराजपुर के वारंटियों की सूची संबंधित को प्रदाय की गई।
नाकंबदी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाए जाने, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों के परिवहन आदि पर कड़ी नजर रखे जाने, गुडा बदमाशों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने, तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच वाट्सएप् ग्रुप बनाए जाने के संबंध में अवगत करवाया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कड़ाई से पालन किए जाने, मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्र आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पूर्व में चुनाव के दौरान हुए मतदान के प्रतिशत का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उप पुलिस अधीक्षक, कुशलगढ़ श्रीमती शिवन्या सिंह द्वारा बांसवाडा जिले के नाकबंदी स्थलों के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया तथा संयुक्त रूप से चैकिंग किए जाने हेतु अवगत करवाया गया। इसी प्रकार जिला दाहोद के उप पुलिस अधीक्षक, झालोद डी एस पटेल द्वारा जिला दाहोद के नाकाबंदी स्थलों एवं संयुक्त रूप से चैकिंग किए जाने हेतु अवगत करवाया गया। जिला आलीराजपुर से नीरज नामदेव एसडीओपी जोबट द्वारा जिला आलीराजपुर के 15 नाकाबंदी स्थलों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया तथा अवैध शराब, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों के परिवहन आदि पर कड़ी नजर रखे जाने, गुंडा बदमाशों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में अवगत करवाया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चैहान द्वारा तीनों राज्यों के पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्य किए जाने पर अवगत करवाया गया। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अंत में चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत करवाया जाकर सभी का आभार प्रदर्शित किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, गुजरात राज्य के जिला दाहोद से डी.एस पटेल उप पुलिस अधीक्षक झालोद, राजस्थान के जिला बांसवाड़ा से श्रीमती शिवन्या सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कुशलगढ़, जिला आलीराजपुर से नीरज नामदेव एसडीओपी जोबट, एसडीएम जोबट, एसडीएम झाबुआ, थांदला, मेघनगर, एसडीओपी झाबुआ, थांदला, पेटलावद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, थाना प्रभारी झाबुआ, रानापुर, थांदला, मेघनगर, काकनवानी, थाना प्रभारी कुशलगढ़, तहसीलदार रानापुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।