Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , एसपी राजेश व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने बखतगढ में आयोजित भगोरिया पर्व में सहभागिता की एवं उन्होने इस दौरान कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – साप्ताहिक  भगोरिया के दूसरे दिन जिले के बखतगढ एवं आम्बुआ में भगोरिया पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ , कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बखतगढ में आयोजित भगोरिया पर्व में सहभागिता की एवं उन्होने इस दौरान कानून व्यवस्था का भी जायजा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के साथ किया , भगोरिया पर्व में बडी संख्या में लोग सम्मिलित हुए इस दौरान , कलेक्टर डॉ बेडेकर व पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने आदिवासी लोक संस्कृति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति को करीब से देखा इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने ढोल मादंल का वादन किया साथ ही बांसुरी वादको द्वारा सभी को आकर्षित करने वाली प्रस्तुति को देख कर  आदिवासी संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक समय में भी आप लोगों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजों और वेशभूषा से जुडाव अनुकरणीय है। भगोरिया पर्व आदिवासी विरासत को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का एक अनुपम माध्यम है जिससे विश्व और भारत के लोग आदिवासी अंचल की परम्पराएं जान सकते है और अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़े रहने की सीख भी ले सकते है , इस दौरान म.प्र ईको विकास बोर्ड द्वारा आयोजित कैंपिंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । इस पर्व में सीसीएफ खण्डवा डीएस गणवा , वनमण्डलाधिकारी अलीराजपुर ध्यान सिंह निंगवाल , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री छोटे गिरी गोस्वामी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!