Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – धुलेंडी के अगले दिन पुलिस लाइन में बरसा रंग – गुलाल , डीजे की धुनों पर मस्त होकर थिरके पुलिसकर्मी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – सोमवार को धुलेंडी के मौके पर शहर की कानून-व्यवस्था संभालने में मुस्तैद रहे पुलिस के जवान व अधिकारी अगले दिन होली के रंगों से सराबोर होते हुए मस्ती में डूबे नजर आए। अलीराजपुर पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह यह आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव अलीराजपुर  एसडीओपी अश्विनी कुमार तमाम बड़े-छोटे अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल हुए। रंग-गुलाल से सराबोर पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए जमकर होली खेली महिला पुलिसकर्मियों की टोली ने भी होली गीतों पर जमकर डांस किया। पुलिस एसपी राजेश व्यास ने गुलाल लगाकर साथी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रंग उड़ाने के लिए बनी बंदूकों से उड़े गुलाल ने पुलिस लाइन परिसर में होली के रंग बिखेर दिए , गौरतलब है कि आम लोग सुरक्षित रहकर होली का त्यौहार मना सकें, उसके लिए पुलिस धुलेंडी के मौके पर ड्यूटी पर मुस्तैद रहती है। मंगलवार को पुलिस ने परंपरागत ढंग से होली का जश्न मनाया। अलीराजपुर जिले के पुलिस लाइन में रंगोत्सव मनाने की तैयारियां सुबह से ही कर ली गई थीं। वैसे तो पुलिस विभाग में अनुशासन पहली प्राथमिकता है। पद के अनुसार सम्मान करने की भी परंपरा है, लेकिन होली एक ऐसा त्‍योहार है, जिसमें एक दिन के लिए पुलिस छोटे-बड़े के भेद को परे रखकर उमंग के साथ रंग खेलती है। डीजे की धुन पर क्या टीआइ और क्या सिपाही , सब एक साथ थिरकते नजर आते हैं। रंग खेलने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा हालांकि इस दौरान थाना क्षेत्रों पर निगरानी भी बनी रहती है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!