Connect with us

पेटलावद

पेटलावद पुलिस की बडी कार्यवाही, 2 जगह से अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही शराब को पकडा पेटलावद पुलिस द्वारा

Published

on






आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण सहिंता का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ रायपुरिया रोड पेटलावद मण्डी के आगे नाकाबंदी कर एक सिल्वर रंग की महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक RJ14UD4366 में अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब जिसमें 60 पेटिया गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब कुल 540 बल्क लीटर किमती 3,00,000/- रूपयें व एक XUV 500 वाहन को जप्त किया गया इसी प्रकार प्रेम छाया होटल के पास सारंगी बदनावर रोड ग्राम रेला में अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही शराब को नाबाबंदी कर पकडते स्वीफ्ट वाहन क्रमांक MP07CG5589 का चालक उक्त वाहन को छोडकर फरार हो गया व उक्त वाहन को चैक करते वाहन के अन्दर रखी गोवा कम्पनी की व्हीस्की की 34 पेटिया व लण्डन प्राईड कम्पनी की 04 पेटी कुल 340 बल्क लीटर शराब किमती 1,90,000/- रूपयें की जप्त की जाकर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिये गये है।


सराहनीय कार्य – अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही शराब को पकडने में थाना प्रभारी पेटलावद श्री वाल्टर, प्रधान आरक्षक 274 योगेश मोयल, प्रधान आरक्षक 316 सीताराम, प्रधान आरक्षक 334 राजेश गेहलोत, प्रधान आरक्षक 254 सुबेसिंह डुडवे, आरक्षक 182 जितेन्द्र पुरी, आरक्षक 303 विकास, आरक्षक 640 मुकेश सिंगाड, आरक्षक 120 ललित, आरक्षक 645 शिवभानु, आरक्षक 559 रवि चौंगड का सराहनीय कार्य रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!