Connect with us

झाबुआ

1  अधिकारी 11 कर्मचारीओ ने मिलकर एक अवैध शराब परिवहन करते वेन को पकड़ा पर ड्रायवर फिर भी फरार मुखबीर की सुचना के बाद भी

Published

on

आबकारी अधिकारी

झाबुआ जिले मै लोक सभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग पहली बार सक्रिय हुआ जिसमे मुकेश नेमा उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर द्वारा पहली हास्यप्रद कार्यवाई 92 लीटर कच्ची शराब पकड़कर करी जिसकी अनुमानित कीमत अगर 50 रूपये कि एक बाॅटल हो तो 4600 रूपये से कर के एक बडा  सरकारी प्रेस नोट जारी करवाया

मुखबिर द्वारा बताये अनुसार रजला- ढोलयावड़ रोड पर वाहन क्रमांक GJ 20 AQ 5016 का पीछा कर ग्राम गुलाबपूरा में वाहन को घेराबंदी करके रोका गया परन्तु जब वाहन रोका गया  तब वाहन मै ड्रायवर मौजूद था तो सोचनीय बात यह है फिर ड्रायवर फरार कैसे हुआ

वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग निकला पीछा करने पर पकड़ा नही जा सका। वह अभी भी फरार चल रहा है

आबकारी विभाग के पास मुखबीर की सुचना आई  फिर भी पुलिस को सूचना देना उचित नही समझा

वाहन की तलाशी लेने पर प्राप्त दस्तावेज अनुसार आरोपी भुवनेश पिता ललित राठौर उम्र 30वर्ष निवासी  ग्राम गुलाबपूरा के विरुद्ध  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) ,34(2), 36,46  के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।

परन्तु अवैध शराब किस व्यापारी के दुकान पर उतरनी थी वह खुलासा आबकारी विभाग नही कर पाई

यह आबकारी की जलेबी जैसी घुमावदार कार्यवाई कई सवाल पैदा कर रही है

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी  के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, आबकारी स्टाफ कान्तु डामोर, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, मदन राठौर, पवन गाड़रिया, विजय चौहान एवं वाहन चालक बहादुर व सुमित का उल्लेखनीय योगदान रहा

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!