Connect with us

RATLAM

जल सेवा ही पूजा है, यज्ञ है और तप है- अनील भट्ट । श्री सत्यसाई सेवा समिति ने शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में प्याउ का किया शुभारंभ।

Published

on

 
जल सेवा ही पूजा है, यज्ञ है और तप है- अनील भट्ट ।
श्री सत्यसाई सेवा समिति ने शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में प्याउ का किया शुभारंभ।

रतलाम 
। सोमवार को शीतला सप्तमी के पावन अवसर पर श्री सत्यसाई सेवा समिति रतलाम द्वारा स्थानीय शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर में पूरे गर्मी के मौसम में चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शीतल आरओ जल की प्याउ का शुभारंभ श्री सत्यसाई सेवा समिति के जिलाध्यक्ष श्री अनील भट्ट द्वारा किया गया गया । प्याउ प्रारंभ होने के पूर्व समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा ओंकारम् के साथ वैदिक मंत्रों से सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय की प्रार्थना की गई तत्पश्चात सम्मान पूर्वक शीतल जल की प्याउ से जल पीलाने का कार्य प्रारंभ हो गया ।

समिति के संदीप दलवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष अनील भट्ट ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि जिस प्रकार से समाज में जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा व सहायता करना ही परमात्मा की पूजा है, उसी प्रकार ग्रीष्म ऋतु में प्यासे लोगों  एवं चिकित्सालय में गर्मी के मौसम में आने वाले प्रत्येक मरीज एवं उनके परिजनों को जल पिलाना भी मनुष्य जीवन में उत्तम सेवा है। उन्होने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा भी कहते है कि जल सेवा से बढ कर दुसरी कोई सेवा नही है। जल सेवा ही पूजा है, यज्ञ है और तप है । उन्होने कहा कि जल सेवा के साथ साथ हमें जल संरक्षण पर भी जोर देने की आवश्यकता है। ताकि जल की अनावश्यक बर्बादी नही हो तथा जरूरत मंदों को भीषण गर्मी के मौसम में भी पर्याप्त जल  उपलब्ध हो सकें ।

इस अवसर पर श्री सत्यसाई सेवा समिति रतलाम के संदीप दलवी, राजेन्द्रकुमार सोनी, रमेश मालवीय, शिवदयाल शाक्यवर, श्रीमती बबीता शर्मा द्वारा जल सेवा में सहभागिता की गई । श्री दलवी के अनुसार श्री सत्यसाई सेवा समिति विगत 5 वर्षो से शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में सतत जल सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रही है।
  

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

झाबुआ18 hours ago

जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र मे मनाया बालिका प्रिंजल शाह जन्मदिवस ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!