Connect with us

Ranapur

शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव मनाया गया

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। सी.एम. राइज विद्यालय राणापुर में 1 अप्रैल से नवीन सत्र 2024-25 का प्रारंभ कर प्रवेश उत्सव मनाया गया  साथ संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों में बच्चो को प्रवेश करवा कर उनका अक्षत कंकू से तिलक लगाकर स्वागत किया गया । बालक संकुल राणापुर एवं सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य खुजेमा अली ने बताया की शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव मनाया गया तथा बच्चों को 1 अप्रैल से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए अप्रैल माह में स्कूल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्था के बुक बैंक में उपलब्ध पाठ्य पुस्तको का वितरण किया गया। बच्चों को शासन द्वारा चलाई जा रही निशुल्क गणवेश, निशुल्क साइकिल ,निशुल्क छात्रवृत्ति, निशुल्क पुस्तक, एवं निशुल्क मध्यान्ह भोजन की जानकारी दी गई । समस्त बच्चों को प्रतिदिन संस्था में आने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में प्रधान पाठक कन्हैया लाल सोलंकी, वरिष्ठ शिक्षक पीटर बबेरिया,जनशिक्षक कल्पेश जैन, शिक्षिका दीपिका कंवर,प्रमोद नायक मुकेश सोलंकी सोनू जाटव पूजा राठौर, लीला अजनार, रंजीता बारिया, वंदना राठौर, आशुतोष पंचाल, आरती भाबोर, महेश पचाया, ललित चंगोड़, पारसिंह सिंह चंगौड़, सुनीता मेड़ा सुमित्रा बघेल रमिला भूरिया प्रीति पोरवाल निर्मला नायक प्रशिता बघेल कमला गहलोद नीलम बबेरिया नरवर सिंह डामोर पंकज अजनार निर्जला चतुर्वेदी, नादिया अजहर, खजूरी बाई, अनीता चौहान एवं नवीन प्रवेशित बच्चों के  पलकों  की उपस्थित में प्रवेशोत्सव मनाया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!