Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – आज कलेक्टर सभा कक्ष में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर , सहायक पुलिस महा निरीक्षक श्री निमेश अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान , अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह ,श्री तपीस पांडे , समेत पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग का अमला मौजूद था , इस बैठक में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए नागरिकों के मध्य सीविजिल ऐप 1950 टोल फ्री नंबर एवं कन्ट्रोल रूम नंबर आदि के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि जागरूक नागरिक निर्वाचन के समय होने वाली वित्तीय अनियमितता एवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विषय में शिकायत दर्ज कर पाए । उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन  से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से एवं तय सीमा में निराकृत करें , आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि अलीराजपुर जिला शराब एवं वित्तीय संवेदनशील क्षेत्र में आता है इसलिए राजस्व एवं पुलिस अमला समन्वय स्थापित कर शराब के परिवहन को रोकने के लिए प्रयास करे ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग कर पाए। उन्होने निर्देशित किया कि समस्त एसएसटी नाकों पर सत्त निगरानी रखी जाए ताकि शराब परिवहन की गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।  जिले में स्थित समस्त क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक तैयारी करें।  85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रयास कर उनका शत प्रतिशत मतदान करवाए। जिले में युवाओं को मतदान करने के प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए  ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके , उन्होने समस्त अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन करवाना आयोग की मंशा है मंशा के अनुरूप ही कार्य किया जाए । जिले में बदमाश व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें किसी भी स्थिति में जिले में किसी व्यक्ति के द्वारा भय का माहौल उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिस्टेड गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होने निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधित शेष तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करें एवं निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए  , जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया – कलेक्टर डॉ बेडेकर इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में संपत्ति विरूपण , ईवीएम एफएलसी , ईवीएम  रेण्डमाईजेशन , मतदान दलों के प्रशिक्षण  , मतदान जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधि एमसीएमसी कक्ष , कंट्रोल रूम स्थापना आदि निर्वाचन संबंधित कार्य पूर्ण किए जा रहे है। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले में पलायन के कारण मतदान प्रतिशत कम रहता है जिसे सुधार करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि जिले में अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके ।  साथ ही जिले में जिला बदर एवं एनएसए संबंधि कार्यवाही भी की जा रही है ताकि जिले में होने वाले निर्वाचन की प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में जिले में लाइसेंसी हथियार जमा किए जा रहे है , जिला प्रशासन द्वारा 1 करोड़ 56 लाख से अधिक मूल्य की शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई है एवं निगरानी रखने के लिए नाकों निर्माण किया गया है , इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी चंद्रशेखर आजाद नगर एवं सोण्डवा श्री एसआर यादव , सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा , समेत जोबट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नीरज नामदेव समेत पुलिस एवं राजस्व अमला मौजूद था ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!