Connect with us

RATLAM

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने किया समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी तथा भंडारण का निरीक्षण***आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जब्त*****

Published

on

 कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने किया समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी तथा भंडारण का निरीक्षण

रतलाम 8 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सोमवार को जिले के जावरा तथा आलोट क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर किए जा रहे गेहूं खरीदी तथा वेयरहाउस में भंडारण का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई भी थे।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम हसनपालिया खरीदी केंद्र के अंतर्गत बड़ायला चौरासी भंडारण केंद्रग्राम माताजी बडायला के अंतर्गत जावरा स्थित वेयरहाउस में भंडारण केंद्र तथा आलोट क्षेत्र के खरीदी केंद्र मकनपुरा के ताल स्थित भंडारण केंद्र पहुंचकर भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनाज का नुकसान नहीं होभंडारण में समस्त व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाएउठाव शीघ्र होभंडारण के लिए पर्याप्त जगह बनी रहेबारदान की पूर्ण उपलब्धता हो। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया। इस दौरान जावरा एसडीम श्रीमती राधा महंतआलोट एसडीएम श्री सुनील जायसवाल भी उपस्थित रहे।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

अपने दौरे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने जावरा के भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय मैं बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कवरेजसुरक्षा सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी तथा अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जायजा लेकर एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। जावरा के इस परिसर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट के मतदान कार्मिकों को मतदान हेतु सामग्री प्रदान की जाएगी। इस सामग्री वितरण की सुनियोजित व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर द्वारा पार्किंग व्यवस्थाटेबुलेशन स्टाफ की बैठक व्यवस्थाप्रकाश व्यवस्था आदि बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए। जावरा एसडीएम तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।

चेक पोस्ट पर टीमें सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें

भ्रमण के दौरान लोकसभा निर्वाचन की दृष्टि से कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगे हुए बॉर्डर क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री बाथमपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा तथा अन्य अधिकारी नागेश्वर फंटा तथा पंथवारिया फंटा पहुंचेवहां फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्थैतिक निगरानी दलों के लिए बनाए गए चेकिंग पॉइंट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। मौजूद पुलिसकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से चर्चा की गई। बॉर्डर पर अवैध गतिविधियोंशराब की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे की तैनाती में स्थेतिक निगरानी दल सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने दोनों चेक पोस्ट पर प्रकाशपेयजलसीसीटीवी इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जब्त

रतलाम 8 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में 07 अप्रैल को वृत्त प्रभारी परगनावंदना अग्रवाल द्वारा ग्राम नलकुई में अंतरसिंह तथा जलमसिंह के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 40 पाव देशी मदिरा, 30 बीयर  केन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य हजार 700 रुपए है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक संतोष नेकाभावना खोड़ेनगर सैनिक चेतराम तथा बद्रीलाल की सक्रिय भूमिका रही।

क्रमांक-39/333/2024

फोटो संलग्न –

खेतों में नरवाई जलाने पर लगेगा जुर्माना

रतलाम 8 अप्रैल 2024/ कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि खेतों में नरवाई नहीं जलाएं। रबी फसलों की कटाई के पश्चात् खेतों को आग के हवाले करने वाले किसानों पर कार्यवाही की जाएगी। किसान भाई नरवाई को जलाएं नहींउसका प्रबंधन करें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलमसिंह ने बताया कि नरवाई की आग से जनजीवन को नुकसान होता हैसाथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति तथा भूमि में पल रहे किटों को भारी नुकसान होता है। भूमि की भौतिक दशा खराब हो जाती है एवं जलधारण क्षमता भी कम हो जाती है। किसान भाई गेहूं की डंठलों को रोटावेटर चलाकर बारिक कर सकते हैं। गहरी जुताई कर डंठलों को मिट्टी में मिलाएं। बारिश की पहली वर्षा होने से ये डंठल मिट्टी में मिल जाते हैं। इसके अलावा 20 मि.ली. डिकम्पोजर को 200 लीटर में मिलाकर एक एकड में छिडकाव करें।

क्रमांक-40/334/2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

जिले की सीमा में कारोबारव्यवसायऔद्योगिक उपक्रमों में नियोजित व्यक्तियों को मताधिकार के उपयोग हेतु मिलेगा सवैतनिक अवकाश

रतलाम 8 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को कामगारों को मताधिकार के उपयोग के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार रतलाम जिले की सीमा में स्थित सभी कारोबारव्यवसायऔद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो मतदाता के रूप में मतदान करने का हकदार है उसको मतदान दिवस पर अपने मताधिकार के उपयोग हेतु सवेतनिक अवकाश मिलेगा। सवैतनिक अवकाश का लाभ जिले की सीमा के अंतर्गत निवास करने वाले पड़ोसीअन्य जिलों की दुकानोंफैक्ट्रीकार्यालयों आदि में काम करने वाले श्रमिकों को भी मिलेगा।

क्रमांक-41/335/2024

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ3 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ3 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!