Connect with us

RATLAM

श्री मनोज अरोरा को रतलाम संसदीय सीट का प्रभारी एवं हिमांशु त्रिवेदी को सह प्रभारी बनाया गया । मथवाड आलीराजपुर से लेकर सैलाना तक प्रत्येक बुथ पर 370 से अधिक  वोटोें को बढा कर पिछले मतदान का रेकार्ड भी ध्वस्त करेगी भाजपा – मनोज अरोडा ।

Published

on

श्री मनोज अरोरा को रतलाम संसदीय सीट का प्रभारी एवं हिमांशु त्रिवेदी को सह प्रभारी बनाया गया ।
मथवाड आलीराजपुर से लेकर सैलाना तक प्रत्येक बुथ पर 370 से अधिक  वोटोें को बढा कर पिछले मतदान का रेकार्ड भी ध्वस्त करेगी भाजपा – मनोज अरोडा ।


झाबुआ
 ।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री वी डी शर्मा  द्वारा  पार्टी के उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती प्रकोष्ठो के प्रभारी की सहमति से प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री राम रघुवंशी के प्रस्तावानुसार लोकसभा क्षेत्र रतलाम के लिये मनोज अरोरा को लोकसभा प्रभारी एवं हिमांशु त्रिवेदी को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है । प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिये नियुक्त किये गये प्रभारियों एवं सहप्रभारियों मे श्री मनोज अरोरा जिला संयोजन एनजीओ प्रकोष्ठ को जिला प्रभारी नियुक्त किये जाने तथा श्री हिमांशु त्रिवेदी को सह प्रभारी नियुक्त किये जाने पर लोकसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है तथा श्री अरोरा एवं श्री त्रिवेदी को क्रमशः प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये जानेपर क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, चैतन्य काश्यप, नामगरसिंह चैहान, लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंह, प्रदेश अजजा मोर्चा अध्यक्ष कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष झाबुआ श्री भानु भूरिया, रतलाम जिलाभजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्यायख् आलीराजपुर के जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्री संतोष मकु परवाल, के अलावा जिला रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने श्री मनोज अरोरा एवं श्री हिमांशु त्रिवेदी को बधाईया दी है।
श्री मनोज अरोरा ने इस दायित्व को मिलने पर कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के कुशन मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड मतों से जीत दर्ज करावेगी तािा रतलाम लोकसभा सीट पर फिर से भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहरायेगी । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की ग्यारंटी को पूरा करने की ग्यारंटी के तहत लोकसभा रतलाम में  मथवाड आलीराजपुर से लेकर सैलाना तक सभी विधानसभा सीटों के प्रत्येक बुथ पर 370 से अधिक  वोटोें को बढा कर पिछले मतदान का रेकार्ड भी ध्वस्त करेगी तथा श्रीमती अनिता नागरसिंह चैहान को इस बार प्रचंड बहुमत से विजयी बना कर लोकसभा में भेजने का सभी ने संकल्प ले लिया है। उन्होने कहा कि विपक्षी दलों ने देश में गरीबी को आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार देश से गरीबी को मिटाने का काम कर रही है। भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा रही है। गरीबों को मुफ्त में अनाज मिल रहा गया. गरीबों को मुफ्त में बेहतर इलाज के लिए आचार संहिता लगने से पूर्व सिर्फ 15 दिनों में दो करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाये गये हैं। ऐसा एनडीए की सरकार में संभव हुआ है। उन्होंने इस बार भी केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने को लेकर रतलाम संसदीय सीट को मोदी जी की झोली में डालने की मतदाताओं से अपील की।
श्री अरोरा ने कहा कि एनडीए की सरकार में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। श्री मोदीजी सबको साथ लेकर पूरे विश्वास के साथ सभी का विकास कर रहे हैं। उन्होंने रतलाम की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागरसिंह को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने के लिये भाजपा के प्रत्येक देव तुल् कार्यकर्ताओं से हर बुथ पर कडी मेहनत करने का अनुरोध किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!